एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। आईजीएमसी में उपचाराधीन वीरभद्र सिंह की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी, जिसके चलते उनका कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें आज सुबह उनकी रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पिछले काफी समय से आईजीएमसी में उपचाराधीन है और उनको स्वास्थ्य संबंधी कई और दिक्कतें भी है।
इससे पहले वो 12 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
वहीं उन्होंने गत तीन मार्च को कोरोना का पहला टीका भी लगवाया था। मैक्स से वापस आने का बाद शिमला पहुंचते ही उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें आईजीएमसी में भर्ती करवाना पड़ा तबसे लेकर वह वहीं पर है। लेकिन आज सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईजीएसमी के एमएस डॉ जनक राज ने उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।