एप्पल न्यूज़, शिमला
कांग्रेस सहप्रभारी संजय दत्त ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है। जो भी नेता उनसे मिले उन्होंने कई बातें कही जिन्हें सुझाव के रूप में लिया जाएगा। अब तक जो भी हुआ उस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते लेकिन इतना तय है कि उनकी नियुक्ति के बाद यदि कहीं अनुशासनहीनता हुई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक्शन न हुआ तो मीडिया उनसे सवाल कर सकती हैं।
यह बात उन्होंने कांग्रेस कार्यलय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस नेताओं के पोस्टर फाड़ने को लेकर पूछे प्रश्न के जवाब में कही।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई है और तैयारी जारी है। अंतिम फैसला चुनाव घोषणा के बाद प्रभारी और आलाकमान लेगा।
संजय दत्त ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई को कम करने के लिए सरकार पर प्रेशर बनाया जाएगा। जनता के दबाव में सरकार को अपने गलत फैसले बदलने पर मजबूर किया जाएगा।

हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि कोरोना केंद्र सरकार की नाकामी का परिणाम है। बड़े बड़े आयोजन कर कोरोना को फैलाया। उन्होंने कहा कि आपदा में राजनीति नहीं होनी चाहिए। हर चार दिन में पैट्रोल डीजल के दाम बढ़ाएं जा रहे हैं। जबकि चुनाव के समय तेल की कीमत को ही भाजपा ने मुद्दा बनाकर सत्ता हथियाई थी। लेकिन अब खुद 400 फीसदी तक दाम बढ़ाकर जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है। बेरोजगारी दर 8 फीसदी तक बढ़ गई है। कोविड की वजह से और अधिक बेरोजगारी और गरीबी बढ़ गई है। जबकि सरकार गंभीर नहीं है।
केंद्र सरकार तीसरी लहर की बात कर रही है लेकिन बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं है और न ही कोई व्यवस्था है। केंद्र की सरकार इवेंट मैनेजमेंट की सरकार है। सिर्फ सपने दिखाए जा रहे हैं। सभी संस्थाओं को बेचकर कर प्रचार में जुटी है। अब लोग कह रहे है कि हमें तो बुरे दिन ही चाहिए ऐसे अच्छे दिन नहीं ।
संजय दत्त ने कहा कि हिमाचल में बेहतर कार्य हो रहा है कोरोना के कारण वह अभी जिलों का दौरा नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 2022 चुनाव के लिए प्रत्याशियों पर विचार किया जा रहा है। सभी को विश्वास में लेकर हाईकमान के निर्देशानुसार कार्य होगा। इस सरकार में हिमाचल की गरिमा को ठेस पहुंची है। डबल इंजन की प्रगति किसी को नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस जनता की समस्या को आवाज देगी और गति देगी। संगठन को मजबूत करने के प्रयास भी जारी रहेगा।






