एप्पल न्यूज, शिमला
कटौती प्रस्ताव की चर्चा में विश्वास मत मांगने को लेकर दोपहर भोजन अवकाश के बाद फिर से सदन की कार्रवाई शुरू हुई विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने फिर से यह मामला उठाया।
जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई. सदन के अंदर हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी.
सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सत्ता पक्ष नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर आ गया. जबकि विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए स्पीकर को घेरने के लिए उनके चेंबर में पहुंच गए.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि विपक्ष बेवजह सदन में हल्ला कर रहा है और तानाशाही कर म
बदतमीजी पर उतर आया है.
उधर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि सदन में कटौती प्रस्ताव पर चर्चा ना करना सरकार की विफलता को दर्शाता है.
सरकार विश्वास मत खो चुकी है. जब विपक्ष विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचा तो मार्शल बुलाकर विपक्ष के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. यहाँ तक के विपक्ष के सदस्यों का गला तक पकड़ लिया.