गाबर कंपनी मे लगने वाली गाडियों का पंजीकरण चैक करे परिवहन विभाग
एप्पल न्यूज़, सुरेन्द्र जम्वाल बिलासपुर
बिलासपुर में गाबर कंस्ट्रक्शन कार्यालय के गेट कुड्डी में चल रहा क्रमिक अनशन बुधवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया है। आज क्रमिक अनशन पर आज बीडीसी सदस्य निचली भटेड अमित चंदेल और मनीष भाटिया बैठे।
इस अवसर पर समाज सेवी व इस आंदोलन के मुख्य सूत्रधार जिला पार्षद गौरव शर्मा ने प्रदेश सरकार , जिला प्रशासन तथा संबंधित कंपनी के प्रबंधन वर्ग को चेताते हुए कहा कि अगर सात दिन तक मांगांे पर कोई गौर नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते है। इसलिए सरकार एवं जिला प्रशासन को चाहिए कि उनकी मांगों पर शीघ्र अतिशीघ्र गौर किया जाए।
उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार , जिला प्रशासन तथा संबंधित कंपनी प्रबंधन वर्ग फोरलेन विस्थापित प्रभावितों व बिलासपुर के बेरोजगारों को राज्य सरकार की नीति के तहत रोजगार दिया जाए। क्योंकि प्रदेश सरकार की नीति के तहत बडे बडे प्रोजेक्टस में सतर प्रतिशत हिमाचलियों को रोजगार देेना अनिवार्य किया गया हेै। लेकिन एम्स व फोरलेन सहित अन्य प्रोजेब्टस मंे इस नीति की अनदेखी की जा रही है।
एम्स व फोरलेन प्रोज्क्ट में न तो बिलासपुर के विस्थापितों को रोजगार दिया जा रहा है और न ही उन्हें काम दिया जा रहा है। ऐसे में बेरोजगार किसके पास जाएं व कहां पर अपनी बात रखें। इस मुददे पर न तो सरकार गौर कर रही है और न ही चुने हुए जनप्रतिधि। ऐसे में उनके हकांें की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।
यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार व जिला प्रशासन उनकी मांगों पर गौर नहीं कर लेता। अगर फिर भी सरकार ने गौर नही किया तो सात दिन के बाद आमरण अनशन शुरू होगा। तथा आर पार की लडाई लडी जाएगी।
उन्होंने बिलासपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से इस प्रोजेक्ट में लगे वाहनों के पंजीकरण को चैक करने की भी मांग की है। इस अवसर पर उनके समर्थकों ने जमकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।
इस अवसर पर धान निचली भतेड प्रेम लाल धीमान , सरोज प्रधान ग्राम पंचायत सिहडा, पहलवान मनोज ठाकुर ,पवन ठाकुर , सोनू, संजू ,कर्म सिंह ,विनोद, विकास,राजेंद्र,अक्षय,अजय, काला राम,सोहन लाल, प्रदीप,मंगत राम,रमेश, भुरी सिंह व सुरेश सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे।