IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

सेब सीजन के दौरान सेब बाहुल्य क्षेत्रों की आर्थिकी की सुरक्षा के लिए “हिम सेब प्रणाली” होगी कारगर साबित- सुरेश

एप्पल न्यूज़, शिमला

शहरी विकास आवास नगर नियोजन संसदीय कार्य विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने फागु नियंत्रण कक्ष में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक उपयोग कर निगरानी व नियंत्रण प्रणाली का शुभारंभ करने के उपरांत अपने संबोधन में यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि सेब सीजन के दौरान सेबों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए फागु नियंत्रण कक्ष के तहत तकनीक का उपयोग कर निगरानी को सुदृढ़ता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन की पहल अत्यंत प्रभावोत्पादक है।


  उन्होनें बताया कि इसके माध्यम से सेब की पेटियों की वास्तविक रूप से निगरानी करने में सुगमता मिलेगी वही पैनी सतर्कता के साथ गाड़ियों का हिसाब किताब रखना भी संभव होगा । उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष पर विभिन्न आंकड़ों के संग्रह के लिए भी अत्यंत आसानी होगी।
उन्होंने बताया कि इस तकनीक के माध्यम से जहां गाड़ियों का जाम लगने  से निजात मिलेगी वही बागवानों के समय की बचत भी होगी।
इस तकनीक के माध्यम से जहां कार्यों में पारदर्शिता आएगी वही ऑनलाइन प्रणाली के कारण आंकड़े,  निगरानी  व जांच के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे। उन्होनें कहा कि पूरी प्रक्रिया को सॉफ्टवेयर के माध्यम से संचालित करने से जहां पेपर रहित प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा वही पर्यावरण सुरक्षा को भी दृढता मिलेगी बनेगा।
  उन्होंने जिला प्रशासन तथा उपमंडलाधिकारी ठियोग की इस कार्य को जल्द क्रियान्वित करने के लिए सराहना की। उन्होंने  विश्वास जताया कि जल्द ही इस प्रणाली के लाभ को देखते हुए प्रदेश के अन्य सेब बाहुल्य क्षेत्रों में भी स्थापित नियंत्रण कक्षों में इसे लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे काम में तत्परता आएगी। उन्होंने कहा कि एपीएमसी भी ऐसी प्रणालियों को अपने यहां की मंडियों में अपनाएं ताकि किसानों बागवानों को उसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सेब सीजन के दौरान सड़कों के किनारे बैठने वाले आड़तियों से लगने वाले जाम के प्रति प्रशासन सख्ती से निपटें । उन्होंने कहां की इस संबंध में एपीएमसी भी कठोर रवैया अपनाएं ताकि बागवानों और स्थानीय लोगों को  यातायात अवरुद्ध होने की समस्या सामना ना करना पड़े।
मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में उपमण्डलाधिकारी ठियोग सौरभ जैसल ने बताया कि शहरी विकास मंत्री महोदय के आदेशानुरुप युद्धस्तर पर कार्य करते हुए इस तकनीक को विकसित कर नियंत्रण कक्षों की कार्य प्रणाली को आॅनलाइन सुचारु बनाने का प्रयास किया गया है। उन्होनें कहा कि फागु और शोघी नियंत्रण कक्ष को इस प्रणाली से विकसित किया गया है और जल्द ही आगामी कुछ दिनों में जिला के अन्य नियंत्रण कक्षों को भी इस प्रणाली के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
इस अवसर पर गुड़िया सक्षम बोर्ड की उपाध्यक्ष रुपा शर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष नरेश शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर बागवानी डा0 डीआर शर्मा, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी अनिल सैम्वाल, मण्डलाध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, बीडीसी अध्यक्षा यशोदा, बीडीसी उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, आईएएस प्राॅबेशनरी अभिषेक कुमार गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील शर्मा भी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

मंडी के गोहर बाजार के बस अड्डे पर पहुंचा तेंदुए का शावक, लोगों में मचा हड़कंप

Fri Jul 16 , 2021
एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर मंडी गोहर बाजार स्थित बस अड्डे पर शावक मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों में रोशन लाल दीपक गुप्ता विकास गुप्ता पृथ्वी पाल सिंह, अमन सिंह, अन्नु शर्मा आदि ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बस अड्डे पर नन्हा […]

You May Like

Breaking News