एप्पल न्यूज़, ननखड़ी
आए दिन बरसात के कारण सड़कों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है इसी को लेकर ननखरी ब्लॉक के टिकर खमाडी सड़क खस्ता हालत में है।
जानकारी देते हुए क्षेत्र के बागवान ने बताया कि टिकर खमाडी सड़क कुंगल बालटी के पास दलदल में तबदील हो चुकी है। यहां से वाहनों को निकलना मुश्किल हो रहा है। छोटे व बड़े वाहन लगातार इस सड़क पर दलदल में फस रहे हैं। ऐसे में यहां की जनता काफी परेशान हो रही है।
वहीं लोगों का कहना है कि अब सेब का सीजन भी शुरू हो गया है। लेकिन सड़क की हालत सही न होने के कारण बागवानों की चींता बढ़ रही है। लाखों का सेब बागीचों व घरों पर ही न सड़ जाए इसको लेकर बागवान परेशान हो रहे हैं।
ननखड़ी में अधिकतर लोगों की आर्थिकी सेब पर ही निर्भर करती है। यदि समय पर इसकी फसल सुरक्षी मंडियों तक न पहुंच पाए तो ऐसे में बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
जिसको लेकर कुंगल बालटी पंचायत के बागवान आए दिन लगातार सड़क को सुधारने की मांग कर रहे हैं।
बागवानों का कहना है कि सड़क दलदल में तबदील हो चुकी है वही लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर लगातार मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है। इससे और भी हालात खराब हो रहे हैं।
ऐसे में उनकी मांग है कि सड़क पर गटका बीछाया जाए ताकि दलदल से निजात मिल सके और वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चल सके।