IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

नाथपा झाकड़ी परियोजना NJHPS ने फिर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

एप्पल न्यूज़, झाकड़ी

देश की गौरवान्वित परियोजना, नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने स्वयं का रिकॉर्ड तोडकर एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया l उल्लेखित है की पुरे भारतवर्ष ने अपनी आजादी के 75वे साल को बड़ी धूम धाम और हर्षोउल्लास के साथ “ आजादी का अमृत महोत्सव “ के रूप में मनाया।

इस दौरान निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा ने अधिकारियो एवं कर्मचारियों को निरंतर प्रगति के पथ पर दृढ़ संकल्प के साथ अग्रसर होने के लिए प्ररित किया साथ ही उत्साहित किया की निगम का सच्चा एसेट्स निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी है जिन्होंने निगम के कोर वैल्यू को मन में बैठकर कर्मनिष्ठ प्रयासों से निगम को निरंतर नित नयी उच्चाईयो तक पहुचाया है।

अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा के द्वारा दिया गया उत्साह नाथपा झाकड़ी परियोजना के लिए अमृत साबित हुआ ,निगम को सफलता के पथ पर निरंतर अग्रसर रखने एवं लक्ष्यों को पूरा करने की लगन द्वारा दिनांक 15.08.2021 परियोजना ने सर्वाधिक दैनिक विद्युत-उत्पादन का रिकार्ड अर्जित कर अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया l

गौरतलब है की दिनांक 06 जुलाई, 2021 को इस स्टेशन ने अपने रिकॉर्ड 39.373 मि0यू0 को तोड़ते हुए 39.394 मि0यू0 का सर्वाधिक दैनिक विद्युत-उत्पादन का रिकार्ड अर्जित किया था।

इसी कड़ी में दृढ़ संकल्प एवं कुछ कर गुजरने के उत्साह से ओतप्रोत होकर परियोजना ने दिनांक 02.08.2021 को 39.397 मि0यू0 का नया रिकॉर्ड अर्जित था ।

दृढ़ संकल्प के साथ प्रयास करते हुए दिनांक15.08.2021 नाथपा झाकड़ी ने अपनी सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सर्वाधिक दैनिक विद्युत-उत्पादन 39.444 मि0यू0 का रिकार्ड अर्जित करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है l

इस दौरान परियोजना प्रमुख आर० सी० नेगी ने कहा कि अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक नन्द लाल शर्मा जी के सदृढ़ नेतृत्व में परियोजना निरंतर ऐसे ही कीर्तमान स्थापित करती जाएगी l

Share from A4appleNews:

Next Post

चुनाव की आहट- हिमाचल के 26 IPS और 3 HPS सहित जिलों के SP बदले, मोनिका भटूँगरु SP शिमला तैनात

Tue Aug 17 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। एक साथ 26 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया। जिनमें ज्यादातर जिलों के SP के तबादले किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कभी भी राज्य के 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए चुनाव […]

You May Like

Breaking News