एप्पल न्यूज़, शिमला
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला में कहा की कोविड के मामलों में यदि कमी आती है तो 14 सितम्बर के बाद स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा की हर घर पाठशाला के तहत ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई चल रही है और शिक्षक वट्स एप के माध्यम से नोट्स भी भेज रहे हैं।
हालाँकि शारीरिक रूप से पढ़ाई का एक अलग महत्व है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है। यदि मामलों में कमी आती है तो स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा।