सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज में “फ्रेशर पार्टी” का आयोजन, विभा नेगी बनी “मिस फ्रेशर”

एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े संसथान सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में बेसिक बीएससी, पोस्ट बेसिक बीएससी, एमएससी नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन आईजीएमसी के अटल सभागार में बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आईजीएमसी की प्रधानाचार्य डॉ सीता ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। ‘अभ्युदय’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुदर्शन, आईजीएमसी अस्पताल के एमएस डॉ राहुल राव , एलाइड कौंसिल ऑफ़ एलाइड साइंस के अध्यक्ष विनोद चौहान , सुपर स्पेशलिटी चमयाणा अस्पताल की नर्सिंग सुपरीटेंडेंट अनीता ठाकुर और दीनदयाल अस्पताल की नर्सिंग सुपरीटेंडेंट विजयलक्ष्मी , लेक्चरर डॉ सतीश ओमटा ,एसीएफ कंचन चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ संतोष मांटा ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया व कॉलेज में आई नई छात्राओं को बधाई दी उन्होंने छात्राओं को नर्सिंग प्रोफेशन के बारे में जानकारी दी वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि आईजीएमसी की प्रिंसिपल डॉ सीता ठाकुर ने जहां बच्चों द्वारा प्रेशर पार्टी में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को पुरस्कार बांटे वहीं छात्रों द्वारा बेहतर परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बधाई दी।

उन्होंने मरीज के प्रति सेवा भाव रखने की भी बात कही। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके कार्यक्रम का आगाज किया । कार्यक्रम में बॉलीवुड , हॉलीवुड डांस , भांगड़ा और नाटी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश करके सभागार में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में आईजीएमसी की प्रधानाचार्य डॉ सीता ठाकुर व सिस्टर निवेदिता कालेज की प्रधानाचार्य डॉ संतोष मांटा ने भी छात्राओं के साथ स्टेज पर नाटी डाली और कार्यक्रम का आनंद लिया।

फ्रेशर पार्टी में इस दौरान मिस फ्रेशर के लिए आयोजित कार्यक्रम में मिस फ्रेशर का ताज एमएससी प्रथम वर्ष की छात्र विभा नेगी के सिर सजा। जबकि प्रथम रनरअप खुशवीर, व द्वितीय रनर अप अंकिता को चुना गया।

इसके अतिरिक्त मिस लॉन्ग हेयर सारिका, मिस क्यूट स्माइल नेहा कोंडल , मिस पर्सनालिटी वृंदा व मिस ईव साक्षी को चुना गया।

कार्यक्रम में सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर संगीता शर्मा, , प्रभात किरण , वर्षा व लेक्चर प्रेमा नेगी किरण धर्मा , पार्वती , रंजना , रमा, इंदिरा धीमान नीलम ,चंद्रकांता, रोशनी ,लक्ष्मी सहित अन्य भी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का शिमला में हुआ समापन 

Wed Feb 19 , 2025
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं समारोह सम्मान के समापन में लिया हिस्सा एप्पल न्यूज, शिमला  भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजिस्टर द्वारा आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का समापन शिमला के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय निवास टिंबर हाउस […]

You May Like

Breaking News