डेंगू से बचाव के दृष्टिगत घरों के आस-पास सफाई बनाए रखें, पानी जमा नहीं होने दें

एप्पल न्यूज़, शिमला

राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि जनवरी-2021 से अब तक राज्य में डेंगू के 257 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि इस वर्ष राज्य में अब तक डेंगू से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई हैं, उन्होंने लोगों को इससे सतर्क रहने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि जनवरी-2021 से 14 अक्तूबर, 2021 तक राज्य में डेंगू की जांच के लगभग 2344 टेस्ट किए गए, जिनमें 257 लोग डेंगू पाॅजिटिव पाए गए। इसी अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में 01, चंबा में 03, हमीरपुर में 05, कांगड़ा में 25, मंडी में 03, सिरमौर में 01, सोलन में 194, ऊना में 21 तथा मेडिकल काॅलेज टांडा में 04 मामलें डेंगू के पाॅजिटिव पाए गए हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि अचानक तेज बुखार होना, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, थकान, उल्टी आना और शरीर पर लाल चकत्ते (दाने) होना आदि डेंगू के लक्षण हैैं, जो डेंगू के बुखार के आरम्भ से दो से पांच दिन के बाद दिखाई देते हैं।
उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छरों के काटने से फैलता हैं और डेंगू के अधिकतर मामले शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में पाए जाते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई बनाए रखे और पानी जमा नहीं होने दें ताकि घरों के आसपास मच्छर न पनप सके।

Share from A4appleNews:

Next Post

राजधानी शिमला में नही थम रहा नशे का कारोबार, शोघी और ख़लीनी में पकड़ी 700 ग्राम चरस दो गिरफ्तार

Tue Oct 19 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं। पुलिस आए दिन नशा तस्करों को पकड़ भी रही है। ताजा मामले में सोमवार देर शाम पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर चरस […]

You May Like

Breaking News