एप्पल न्यूज, झाकड़ी
नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना ने पिछले सभी मासिक रिकॉडर्स को पीछे छोड़ते हुए जुलाई 2024 में 1222.170 मिलियन यूनिट का नया कीर्तिमान स्थापित किया।
नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना ने ऊर्जा उत्पादन में नए मानक स्थापित किए हैं।
निरंतर विद्युत उत्पादन की अग्रणीय भूमिका का निर्वहन करते हुए जुलाई 2021-22 में 1216.565 मिलियन यूनिट के अपने पिछले उच्चतम रिकॉर्ड उत्पादन को पार करते हुए 31 जुलाई, 2024 को सांय 8 बजकर 41 मिनट पर 1222.170 मिलियन यूनिट का अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
इससे पूर्व 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना ने दिनांक 29 जुलाई, 2024 को एक दिन में 39.554 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन करके दूसरा सबसे अधिक विद्युत उत्पादन का नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया ।
कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि चंभू देवता महाराज के आशीर्वाद से इस कीर्तिमान को स्थापित करने में 20 वर्ष 2 माह की अवधि लगी है व यह कीर्तिमान ही हमारी मंज़िल नहीं है, ये रिकॉर्ड कंचनजंगा को फतह करने जैसा है, अभी तो एवरेस्ट पाना बाकी है। उन्होंने इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार जी को भी वर्चुअली बधाई दी व उनके निरंतर सहयोग के लिए दिल से आभार व्यक्त किया । उन्होंने नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष, विशेष तौर पर ओ एण्ड एम एवं बांध अनुरक्षण टीम के अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी व नित नए आयाम पाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया । इसी के साथ उन्होंने विद्युत मंत्रालय, भारत एवं हिमाचल सरकार, स्थानीय प्रशासन, सीआईएसएफ, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े कर्मियों का भी धन्यवाद किया ।
नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारियों/कर्मचारियों इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। इस अवसर पर एसजेवीएन गीत भी स्सवर गाया गया ।