IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

गर्भवती महिला को कुर्सी पर उठाकर लाए ग्रामीण अस्पताल, एक सप्ताह से बन्द है बंदराना बाग से विहनी सड़क

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

सड़क दूरदराज एवं पिछड़े गाँव की जनता के लिए जीवन रेखा होती है। परंतु बरसात एवं भारी बारिश ने सड़को की हालत बिगाड़ दी है।   अब गाँव के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। लोक निर्माण विभाग की लेटलतीफी से गाँव के मरीजों की जान जाने का खतरा बना हुआ है। राणाबाग से बिहणी सड़क भारी बारिश से जगह जगह ख़राब हुई है। जिसे ठीक करने में लोक निर्माण विभाग छतरी के अधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है।

झरेड़ गाँव की एक गर्भवती महिला को दर्द होने पर सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाए है। सड़क यातायात के लिए बंद होने के कारण गाँव के लोगो की मदद से गर्भवती महिला को कुर्सी पर बिठाकर पैदल रानाबाग तक लाया गया है।

झरेड़ गांव की महिला रशिया भारद्वाज दर्द से तड़पती रही मुश्क्त से 6 घंटे देरी से रामपुर बुशैहर अस्पताल पहुंचाया गया। महिला की हालत अधिक ख़राब हुई आपातकाल में तुरन्त ऑपरेशन किया गया जच्चा बच्चा को बचाने में अस्पताल के चिकित्सक सफल रहे है।

महिला के परिवार बालो का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को बार बार सड़क को ठीक एवं बहाल करने की मांग की गई थी। परंतु विभाग ने कोई कार्यवाही नही की है।

रानाबाग से बिहणी सड़क बन्द होने से सेरी,शोधा, कुशाली, बिहणी,आदि गाँव के लोग परेशानी झेल रहे है। मरीजों को कुर्सी व पीठ और उठाकर लाने को मजबूर है। गाँव की जनता ने लोक निर्माण विभाग  को लापरवाही का जिमेबार ठहराया है।

गाँव झरेड़ के देवराज,बृजलाल,विनय कुमार,बलीराम, राजेन्द्र,मनोज कुमार आदि ने कहा कि रानाबाग से विहनी सड़क को जल्द ठीक करके यातायात के लिए बहाल किया जाए। गाँव वालों ने आरोप लगया है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कभी भी उनका फोन नही सुनते है जिससे गांववासियो में रोष पनप गया है।

उनका कहना है कि सड़क बन्द होने से मरीजों की जान जाने का खतरा बन गया है। अभी तो एक गर्भवती महिला बेहाल हुई है अभी तो गाँव मे और भी मरीजो को अस्पताल जाना है। सड़क को वहाल करने में लोक निर्माण विभाग आनाकानी कर रहा है।

इस बारे में लोक निर्माण विभाग के एस डी ओ अंकुश जंबाल ने कहा कि एक सप्ताह से हर दिन भारी बारिश हो रही है जिससे रानाबाग से विहनी सड़क क्षतिग्रस्त हुई है इसके इलावा मैन रोड़ व लिंक रोड़ खराब हुए है। पहले ये सड़के यातायात के लिए वहाल की जाएगी उसके बाद रानाबाग से।विहनी सड़क को भी जल्द ठीक व वहाल कर दिया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल प्रदेश में 21 सितंबर तक बन्द रहेंगे स्कूल, कोरोना का असर-कोई जल्दबाजी नहीं- गोबिंद

Wed Sep 15 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश में स्कूल 21 सितंबर तक बन्द रहेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक सप्ताह तक स्कूलों को बन्द रखने का फ़ैसला लिया है।राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से स्कूल बंद करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। […]

You May Like