एप्पल न्यूज़, शिमला
जिले में सड़क हादसे कम नही हो रहे है। आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोग अपनीं जान गंवा रहे है। ताजा मामले में शिमला में सर्कुलर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे गिर गयी जिसमे 1 ब्यक्ति घायल हो गया है।

जनाकारी के अनुसार ब्लॉसम होटल के पास एक छोटी गाड़ी सीएच,0 3 आर – 075 35 सड़क से नीचे चली गई है। जिससे एक ब्यक्ति की मौत हों गयी है जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।
घायल को उपचार के लिये आईजीएमसी ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।