IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

“संस्कृति से ही राजनीति को दिशा और समाज को पहचान मिलती है – राजीव राणा”

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

काँगड़ा-चंबा संस्कृति उत्सव-2025 में हिमाचली विरासत और युवा ऊर्जा का संगम

एप्पल न्यूज, धर्मशाला/चंबा
हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से इवेंट गुरु प्रा. लि. द्वारा प्रस्तुत “काँगड़ा-चंबा संस्कृति उत्सव-2025” का आयोजन मटोर सागर पैलेस में अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (K.K.C) हिमाचल प्रदेश के प्रदेश चेयरमैन एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजीव राणा ने विशेष अतिथि (Special Guest) के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों, सांस्कृतिक समूहों और युवा प्रतिभाओं ने पारंपरिक नृत्य, गीत और लोक परिधानों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा वातावरण हिमाचली रंगों से सराबोर हो गया।

अपने संबोधन में श्री राजीव राणा ने कहा —

“हिमाचल की संस्कृति केवल परंपरा नहीं, यह हमारी आत्मा और अस्मिता का प्रतीक है। राजनीति तभी सार्थक होती है जब उसमें संस्कृति की चेतना जीवित रहे। संस्कृति से ही समाज में एकता, संतुलन और दिशा का जन्म होता है।”

उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव न केवल लोक कलाओं को प्रोत्साहन देते हैं, बल्कि प्रदेश की सामाजिक और राजनीतिक सोच को भी नई प्रेरणा प्रदान करते हैं।

राणा ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “काँगड़ा और चंबा की लोक परंपराओं में हिमाचल की असली पहचान बसती है, और इनका संरक्षण ही भविष्य की सशक्त राजनीति की नींव है।”

कार्यक्रम में इवेंट गुरु के संस्थापक पंडित विशाल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता और कलाकार उपस्थित रहे। समापन सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।

Share from A4appleNews:

Next Post

सरकारी भवन के लिए जो भूमि दान करेगा, विभाग उसके नाम की पट्टिका लगाएगा- अनिरुद्ध सिंह

Tue Oct 7 , 2025
नाला में नए पंचायत घर का किया लोकार्पण*, *चियोग में तीन लिंक रोड़ का शिलान्यास*  एप्पल न्यूज, कुसुम्पटी/शिमला कुसुम्पटी विधानसभा के तीन दिवसीय प्रवास के पहले दिन ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने चियोग, देहना, क़डरब और नाला गांव में जनसभाएं सुनी। इस दौरान लाखों रुपए के […]

You May Like

Breaking News