एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन 16 से 19 नवम्बर तक विधानसभा में होने जा रहा है। इसके लिए विधानसभा परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि पहली पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन 1921 में हुआ और अब शताब्दी वर्ष के रूप में फिर यह गौरव हिमाचल को प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। प्रदेश के लिए यह गौरव के क्षण है।
वन्ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों पर कहा कि बीते कल ही प्रदेश के सभी उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों ,तथा मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया था तथा उन्हें पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से होने वाले अधिकतर मौतें होम आइसोलेशन वाले मरीजों की हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी मरीज के घर पर रहकर ज्यादा तबीयत खराब होती है तो वह फौरन अस्पताल में भर्ती हो जाए ताकि जान बचाई जा सके ।