एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ न रामपुर बुशहर में गेट मीटींग का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया | गेट मीटिंग की इस मीटिंग में एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने तपोवन में पहुंचे कर्मचारियों का धन्यवाद किया और पेंशन बहाली के लिए समस्त कर्मचारियों की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का कमेटी फ्रेम करने के लिए आभार प्रकट किया |
कुशाल शर्मा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार पुरानी पैंशन की बहॎली को लेकर अपनी हॉल ही में धर्मशाला शीतकालीन सत्र के दौरान हुई कमेटी गठन पर कम से कम 30% एन०पी०एस०ई०ए० के पदाधिकारियों को सम्मिलित करके आगामी बजट सत्र से पहले पुरानी पैंशन बहाल करके इतिहास रचेंगे |
इसके साथ-साथ कर्मचारियों की मनोवृत्ति को भांपते हुए यदि बजट सत्र से पूर्व कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आता है तो बजट सत्र में पुन: महारैली के लिए मज़बूर होना पड़ेगा परंतु मुख्यमंत्री के सकारात्मक रवैये को देखते हुए पुरानी पैंशन बहाल होगी और कर्मचारी स्वागत रैली निकालेगी |
कुशाल शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश सरकार समूचे प्रदेश के एक लाख बीस हज़ार से ऊपर के कर्मचारियों, उनके परिवारों व आगामी होनहार पीढ़ी की भावनाओं को समझते हुए मुनाफाखोर कंपनियों के षड़यंत्र दूारा उनका पुरानी पैंशन का छीना गया संवैधानिक अधिकार वापिस लौटाकर कर्मचारियों को एक सुरक्षित बुढ़ापा देने में कामयाब रहेंगे | और ऐसा नहीं हुआ तो विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा राजनितिक दलों को भुगतना पड़ सकता है |
मीटींग में रामपुर खण्ड के कोषाध्यक्ष धनसुख तथा मुख्य सलाहकार प्रो० कुशाल शर्मा ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए संगठन की मज़बूती पर बल दिया| इस दौरान रामपुर महिला विंग अध्यक्ष रेखा चौहान, उपाध्यक्ष प्रेम चौहान, योगेश गुप्ता, अनूप खूंद,भूषण शर्मा, महिला विंग वरि० उपाध्यक्ष टीला शर्मा, कनक हस्टा, राजेश लारजू, हुकम शर्मा, सुनीता मेहता, विशेषर मैहता, इंदु बाला, रजनी, सुमन मैहता, गुड्डु शर्मा करीती, भुवनेश्वरी, सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |