एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर
सेना के बहादुर सैनिक जो दिन रात बॉर्डर पर खड़े हो कर पहरा दे रहे हैं उनकी बजह से हम घर मे आराम की नींद ले रहे हैं व सुरक्षित महसूश कर रहे हैं । सेनिकों की सेवाएं अमूल्य होती हैं उनकी कोई कीमत नहीं आंकी जा सकती है ।
यह बात घुमारवीं में 1971 के भारत में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर विजय दिवस सम्मान समारोह के उपलक्ष्य पर पूर्व सी पी एस राजेश धर्माणी ने उपस्थित पूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कही है ।
घुमारवीं मे आयोजित 50 वीं वर्षगांठ का समारोह घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस के द्धारा शहीद समारक पर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के साथ शुरू हुआ है।
उन्होंने कहा कि 1971के भारत पाकिस्तान के युद्ध में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के मजबूत इरादों व भारतीय सेना के शौर्य एवम अदम्य साहस से भारत ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी ।
उन्होंने कहा कि उस समय सेना के पास आधुनिक हथियार न होने पर भी भारत की सेना ने केवल 13 दिन में पाकिस्तान को हरा कर यह साबित कर दिया कि भारत की सेना दुनिया मे किसी से कम नहीं है ।
उन्होंने कहा कि आज समाज मे फैल रही कई प्रकार कि कुरीतियों को दूर करने व भारत वर्ष का पुराना इतिहास बच्चों को बताने हेतु पूर्व सैनिकों को बीड़ा उठाना पड़ेगा तभी समाज मे फैली कुरीतियों का निवारण हो सकेगा । इस अवसर पर पूर्व कर्नल बी सी लोगवाल मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भी उपस्थित पूर्व सैनिकों को सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम से पहले शहीद स्मारक से लेकर शहर के बीचों बीच विजय जलुस निकाला गया । इस अवसर पर राजेश धर्माणी के द्वारा लगभग 450 पूर्व सैनिकों व उनकी पत्नियों को समानित भी किया गया ।