एप्पल न्यूज़, शिमला
गिरिपार को जनजातीय घोषित करने के लिए सिरमौर हाटी विकास मंच की खूमलि बैठक का आयोजन शिमला में किया गया, गिरिपार को जनजातीय घोषित करने के लिए शिमला में रह रहे सैंकड़ों हाटी समुदाय के लोगो ने भाग लिया और आंदोलन को तेज करने पर विचार किया गया तमाम उपस्थित लोगो ने हक नही तो वोट नही का नारा दिया और 2022 के आम चुनाव में बहिष्कार करने के लिए जन जन आंदोलन चलाया जाएगा।

सिरमौर हाटी विकास मंच शिमला यूनिट के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा और महासचिव अतर सिंह तोमर ने कहा कि जब सभी रिपोर्ट्स और कागज तैयार है तो सरकार क्यों तीन लाख लोगो को हक दिलाने में आनाकानी कर रही है, लोगो में आक्रोश दिन प्रतिदिन बड रहा है।
केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमीचंद कमल ने अभी तक हुई प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी और लोगो से आव्हान किया कि तन मन धन से हाटी आंदोलन भाग ले।
मंच के मुख्य सलाहकार डॉक्टर रमेश सिंगटा ने कहा कि गांव गांव में आंदोलन को तेज किया जाएगा, युवा जोश अमित चौहान, मुकेश ठाकुर और सतपाल बिरसानटा ने कहा कि अब मुदा का हल जरूरी है आर पार की लडाई के सभी गिरिपार के युवा आगे आए।
हाटी विकास मंच के सचिव दलीप सिंह सिंगटा और मीडिया प्रभारी कपिल चौहान ने कहा कि जो नेता हाटी समुदाय के लोगो की आवाज नहीं उठा रहे उनको जनता वोट न दे।
इस मौके पर सननी राणा ,पूर्व प्रधान लायक राम , बंसी राम ठाकुर, खजान ठाकुर, आशु चौहान, अधिवक्ता विनोद चौहान, अधिवक्ता श्याम सिंह, शालू शर्मा, फकीर चंद नेगी, विक्रम नेगी, मदन तोमर, यशपाल, आदि उपस्थित रहे।।।