एप्पल न्यूज़, कांगड़ा
भूकम्प की दृष्टि से अति संवेदनशील चम्बा कांगड़ा की धरती बीती रात भूकम्प के तीव्र झटके से हिली। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3आंकी गई।
भूकम्प मंगलवार देर रात करीब 10:46 बजे आया। जिसका एपिक सेंटर चम्बा में बताया गया। जहां इसकी गहराई मात्र 5 किलोमीटर थी।
अचानक आये इस भूकंप से कई लोगों की नींद टूटी गई और सहम गए। बताया जा रहा है कि चम्बा के साथ लगती जम्मू कश्मीर की धरती पर भी बड़ा झटका महसूस किया गया।
ये भूकम्प बीते कुछ समय मे आया सबसे बड़ा झटका मन जा रहा है
इससे पूर्व भी लगातार चम्बा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और शिमला में भी कई भूकम्प के झटके महसूस किए जा चुके हैं जो चिंता का विषय है।