एप्पल न्यूज़, दिल्ली
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर देश के 5 राज्यों में चुनाव का शंखनाद कर दिया है। इन में उत्तर प्रदेश 403, पंजाब 117, उत्तराखंड 70, मणिपुर 60 और गोवा की 40 सीटों के लिए चुनाव होंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव चरणों मे होंगे। चुनाव कोरोना नियमों के तहत होंगे।
15 जनवरी तक रॉड शो, पड़ यात्रा, साइकिल रैली और रैली की इजाजत नहीं दी जाएगी। रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कैम्पेन कर्फ्यू रहेगा। किसी भी सड़क या नुक्कड़ पर जनसभाएं नहीं होगी। कोरोना के चलते ज्यादातर वर्चुअल रैलियां ही होगी। स्थिति को देखते हुए कोविड गाइडलाइंस के मुताबिक ही रैलियां हो सकेगी। वह भी केवल चयनित स्थलों पर ही होगी। डोर टू डोर प्रचार में भी केवल 5 लोग ही जा सकेंगे।
शेड्यूल इस तरह रहेगा
इस बार सभी 5 राज्यों में चुनाव 7 चरणों मे होंगे।
नोटिफिकेशन 14 जनवरी को उत्तरप्रदेश से होंगे
नॉमिनेशन 23 जनवरी
नअमांकन वापसी 24 जनवरी
मतदान 10 फरवरी
दूसरा चरण उत्तरप्रदेश में होगा तो पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में पहला चरण होगा। जहां मतदान 14 फरवरी को होगा।
तीसरा चरण 25 जनवरी से होगा और मतदान 20 फरवरी को होगा।
चौथा चरण उत्तरप्रदेश 27 जनवरी से और मतदान 23 फरवरी को होगा।
पांचवा चरण उत्तरप्रदेश और मणिपुर के पहले चरण होगा जहां 27 फरवरी को होगा।
छटा चरण उत्तरप्रदेश और मणिपुर के दूसरे चरण होगा। जहां मतदान 3 मार्च को होगा।
सातवां चरण उत्तर प्रदेश को जहां मतदान 7 मार्च को होगा।
सभी स्थानों पर 10 मार्च को मतगणना की जाएगी और इसी दिन नतीजे घोषीत होंगे।
उन्होंने बताया कि जीत का जश्न नहीं होगा और न ही जुलूस निकालने की इजाजत होगी।