एप्पल न्यूज़, शिमला
भारी बर्फबारी के बाद राजधानी शिमला में मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ व निचले हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है जबकि कल से मौसम के साफ होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि बीते 24 घण्टो में प्रदेश के ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व निचले हिसों में बारिश दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि आज भी यह क्रम जारी रहेगा। 26 जनवरी से प्रदेश में मौसम के साफ होने की संभावना है।