IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

नाराज़गी- एनएचएम कर्मचारियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, एक दिन की पेन डाउन हड़ताल पर, गुरुवार से रोजाना 2 घंटे स्ट्राइक

एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश समिति (एनएचएम) अनुबंध कर्मचारी संघ ने पाॅलिसी ना बनाए जाने काे लेकर अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है बुधवार को एनएचएम कर्मचारियों ने 1 दिन की सांकेतिक पेन डाउन स्ट्राइक रखी।

इस दौरान आईजीएमसी में किसी भी मरीज की जांच नहीं की गई आईजीएमसी में प्रतिदिन 60 से 70 मरीजों की टेस्ट किए जाते हैं जो एन एच एम के कर्मचारी ही टेस्ट करते हैं जिसमें टीवी टेस्ट बलगम टेस्ट व अन्य टेस्ट शामिल है लेकिन बुधवार को ऑफिस के बाहर असुविधा के लिए खेद है का पोस्टर लगा कर रखा और किसी भी मरीज की जांच नही की।

कर्मचारियों का कहना है कि कल गुरुवार से 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल रखेंगे और 7 तारीख तक जारी रहेगी तब भी यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे

संघ की सलाहकार , संगीता चंदेल अाैर सुलोचना ने कहा कि हड़ताल काे लेकर सरकर को पांच जनवरी को अल्टीमेटम दे दिया था। सभी जिला के एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमओ के माध्यम से भी सचिव स्वास्थ्य मिशन निदेशक, निदेशक स्वास्थ्य सहित सभी अधिकारियाें काे ज्ञापन भेजा गया।

उन्हाेंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में राज्य स्वास्थ्य समिति (एनएचएम) के तहत 1996 से कुष्ठ रोग कार्यक्रम से शुरुआत हुई और सन 1998 से क्षय रोग कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों की नियुक्तियां हुई और अब तक प्रदेश में विभिन कार्यक्रमों के तहत विभिन्न पदाें पर कर्मचारी नियुक्त हैं जिनको अपनी सेवाएं देते हुए लगभग 23 वर्ष हो गए हैं।

इनमें से कई कर्मचारी सेवानिवृत भी हो चुके हैं व सेवाकाल के दौरान 4 कर्मचारियों की मृत्यु भी हो चुकी है जो कर्मचारी सेवानिवृत हुए इन कर्मचारियों को कोई ग्रेज्यूटी का लाभ भी नहीं दिया गया। सरकार 23 वर्षों से कोई भी स्थाई नीति नहीं बना पाई है।

ऐसे में अब कर्मचारियाें के पास काेई रास्ता नहीं बचा है। उनका कहना था कि अब माँगे नही मानी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

पंजाब विधानसभा चुनावों पर हिमाचल पुलिस की पैनी नज़र, 9 नाकों पर पैसों के लेनदेन, शराब तस्करी और अपराधियों पर 24 घण्टे पहरा- संजय कुंडू

Wed Feb 2 , 2022
एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव आयोजित होने है ऐसे में हिमाचल पुलिस भी चुनाव के दौरान हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने को तैयार है। वहीं बिलासपुर सीमा पर जहाँ स्वारघाट व नैनादेवी पुलिस स्टेशन शामिल है। साथ ही पंजाब की तरफ से […]

You May Like

Breaking News