एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वर्ष 1977 से 1982 तक जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे चमन लाल गाचली के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
चमन लाल गाचली ने आज सुबह परवाणु स्थित अपने आवास में अन्तिम सांस ली।
मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की प्रार्थना की है।
चमन लाल गालची 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर कसौली से चुनाव लड़े और जीते थे।
खेद- दिवंगत का नाम गालची से गालची लिखा था, खेद है
