IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

CM सुक्खू का पहला बजट, बोले- “ग्रीन राज्य” सरकार का “फोकस”- “व्यवस्था परिवर्तन” की ओर पहला “कदम”, विपक्ष बोला निराशाजनक

बजट में पांच साल का दृष्टिकोण,रोजगार के अवसर भी होंगे पैदासुक्खू

नई आबकारी नीति साबित होगी सबसे बड़ा स्कैम- जयराम ठाकुर

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सुक्खू ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया। वर्ष 2023-24 के लिए सीएम ने 53,413 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। सीएम ने हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने का ऐलान करते हुए कई घोषणायें की है।

शिमला के पास जाठिया देवी में नया शहर बसाने का ऐलान करते हुए बजट में इसकी डीपीआर बनाने के लिए 1373 करोड रुपए दिए गए। महिलाओं को 1500 रुपए देने की कांग्रेस की गारंटी को फेजवाइज पूरा किया जाएगा।

इसके अलावा राज्य की 20 हजार मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए, प्राइवेट ई-बस और ई-ट्रक खरीदने पर 50% सब्सिडी और सोलर प्रोजेक्ट लगाने पर युवाओं को 40% सब्सिडी दी जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार के बजट में अव्यवस्था का आलम देखने को मिला है। जिस ग्रीन स्टेट की बात सरकार कर रही है वह केंद्र की योजना है। स्टेट का इसमें कया शेयर है वह बताएं? बजट में योजनाओं का नाम बदलकर वाहवाही लूटने का प्रयास हुआ है।

उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के लिए कोई बजट का प्रावधान नहीं है। यह योजना क्या सरकार ने बंद कर दी? सहारा योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष का कोई जिक्र नहीं है।

मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, कन्यादान व शगुन जैसी योजनाओं को सरकार ने बजट से बाहर कर दिया है। अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। 1500 एलक्ट्रिक बसों का बजट कहां से आएगा सीएम को यह भी बताना चाहिए।

बीजेपी की योजनाओं का नाम बदलकर इस बजट में शामिल किया गया है। ओपीएस के लिए बजट का प्रोविजन केसे होगा। इसमें भी कन्फ्यूजन है। महिलाओं के लिए 1500 देने के नाम पर बजट में गुमराह किया है।

उन्होंने बजट को निराशाजनक बताया है। बजट में व्यस्था परिवर्तन जैसी कोई बात नही है। 300 यूनिट बिजली देने की गारंटी भी कही नजर नहीं आई है। उन्होंने एक्साइज पॉलिसी पर भी सवाल खड़े किए हैं इसमें आगे चलकर बड़े घोटाले का संदेह जताया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

सुक्खू सरकार का 53,413 करोड़ का टैक्स फ्री बजट, 2.31 लाख महिलाओं को 1500 रुपए देने की घोषणा, बजट में 13 नई स्कीमें की घोषित, जन प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया

Fri Mar 17 , 2023
बजट में ग्रीन एनर्जी हिमाचल और हैल्थ सेक्टर पर फोकस  शराब की बोतल पर 10 रुपए मिल्क सेस लगाने का ऐलान  एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश का वर्ष 2023-24 का बजट 53413 करोड़ रुपए का होगा। बजट 4704 करोड़ रुपए के राजस्व घाटे का है। जबकि राजकोषीय घाटा 9900 करोड़ रुपए […]

You May Like