IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

डलहौजी के गांधी चौक मुख्य बाजार में सुबह 3 बजे भड़की आग ने मचाई भयंकर तबाही, 5 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

एप्पल न्यूज़, डलहौजी

पर्यटन नगरी डल्हौजी के गांधी चौक के माल रोड के मुख्य बाजार में सोमवार सुबह करीब 3 बजे भड़की आग ने भयंकर तबाही मचाई।

आग की लपटों ने  देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी।

वहीँ आई पी एच विभाग के कर्मचारियों व् एयर फाॅर्स स्टेशन डलहौजी का अग्निशमन दस्ता भी आग पर नियंत्रण पाने में जुट गया था। लेकिन आग इतनी भीषण थी की इसने पांच दुकानों  को अपनी चपेट में ले लिया। जिस जगह से आग भड़की उस भवन के नीचे होटल के कमरे हैं।

गनीमत रही की आग को काबू कर लिया गया,अन्यथा होटल व साथ ही स्थित अन्य बाजार खाक हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक दुकानों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है,फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि 5 दुकानें जली है नुकसान का आंकलन किया जा रहा है,सभी को 20 हज़ार फोरी राहत दी जा रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

नेपाल में SJVN की अधीनस्‍थ अरुण पावर डेवलपमेंट कंपनी ने 6,333 करोड़ के ऋण समझौते पर किए हस्ताक्षर

Mon Feb 28 , 2022
एप्पल न्यूज़, चन्द्रकान्त पाराशर शिमलाएसजेवीएन लिमिटेड की नेपाल में एक अधीनस्‍थ कंपनी एसजेवीएन अरुण-3 पावर डेवलपमेंट ने आज भारत और नेपाल के बैंकों के कंसोर्टियम के साथ 6333.40 करोड़ रुपए के ऋण की निकासी के लिए सावधि ऋण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। एसबीआई इंडिया और पीएनबी के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम […]

You May Like

Breaking News