एप्पल न्यूज़, रोहड़ू
शिमला पुलिस ने रोहड़ू में सेब के नाम पर 12.50 लाख रुपये की ठगी करने वाले लदानी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।
मामला 2019 का है जब आरोपी ने रोहड़ू क्षेत्र से सेब की पेटियां खरीदी और बाद में में गायब हो गया। बाग्वानों के पैसे डकार गया और पैसे देने का नाम न लिया।
इस पर रोहड़ू थाना में IPC की धाराओं FIR No. 96/2019 u/s 406,420 के तहत मामला डेज कर छंबिन शुरू की गई।
आरोपी की तलाह जारी रही और बुधवार को शहीमल पुलिस की टीम ने उसे गांव नारायनवाला, कालका से गिरफ्तार कर शिमला लाया गया।
आब उससे पूछताछ होगी और 12.50 लाख रुपये की राशि की वसूली की जाएगी अन्यथा कानूनन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।