एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
श्री अयोध्या नाथ मंदिर रामपुर में आज “बुशहर देव समाज रामपुर” का औपचारिक रूप से गठन किया गया। इसकी अध्यक्षता खेल चन्द नेगी प्रधान परशुराम मन्दिर कमेटी ने की।
इस बैठक में रामपुर बुशहर की विभिन्न घोड़ियों के देवी देवताओं के कारदार, मौहतमीन व प्रतिनिधि शामिल रहे।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि देव समाज की बेहतरी के लिए आगामी बैठक 25 अप्रैल रविवार को अयोध्या नाथ मंदिर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इसमें रामपुर बुशहर के सभी घोड़ी के देवी देवताओं के प्रतिनिधियों कमेटी के प्रधानों व अन्य प्रतिनिधियों को बुलाकर सार्थक चर्चा की जाएगी। इस और इस बैठक का एजेंडा मीटिंग से पहले संबंधित सदस्यों को भेज दिया जाएगा।
इस बैठक में 4 ठहरी परशुराम देव समिति अध्यक्ष बहादुरलाल शर्मा , ज्योति प्रकाश शर्मा ( लालसा) , सुभाष घंडी( देवठी), मोहन सिंह ( रचोली), विक्रांत बिष्ट, पूज्य देव शर्मा, गुड्डू शर्मा, निरंजन देव शर्मा, रतन भारद्वाज, गोपाल पालसरा , राजीव देष्टा व तन्मय शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।