एप्पल न्यूज़, शिमला
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने एक प्रेस बयान जारी कर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सर्दियों के मौसम में शहर में पेयजल संकट पर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा किया ।
उन्होंने कहा, शहरवासियों को इन दिनों पानी की भारी किल्लतों से जूझना पड़ रहा है हालात ये हैं कि शहर वासियों को हर तीसरे दिन पानी मिल रहा है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने का वादा करने वाली बीजेपी ने लोगों के साथ धोखा किया है और उनका ये वादा उनके बाकी चुनावी वादों की तरह खोखला निकला ।
उन्होंने कहा 2017 के चुनावों में बीजेपी ने दावा था कि शहर में 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाएंगे लेकिन आज हालात सबके सामने है बीजेपी का ये वादा केवल काग़ज़ों तक ही सीमित रह गया है।
शहर में पानी की क़िल्लत के कारण हाहाकर मचा हुआ है व जल प्रबंधन बोर्ड भी लोगों से भारी बिलों का भुगतान कर रहा है व सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।
उन्होंने बताया ,सरकार के शहरी विकास मंत्री जी द्वारा बयान दिया गया था की शहर में पानी की क़िल्लत नही आएगी व शहर को 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा,जब राज्य की राजधानी में ये हाल हैं तो दूसरी जगह के क्या हालात होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने सरकार से अपील करते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाएं दुरस्त कर पेयजल की किल्लत से शहर को निजात दिलाने की मांग की है।