एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों की “स्टडी लीव” पर एक बड़ा फैसला किया है। इसके तहत पूर्व के आदेशों को रद्द कर दिया गया है। अब “वित्त विभाग” अवकाश पर फैसला लेगा कि किसे कितना देना है।
यही नहीं अब कर्मचारियों को अवकाश के दौरान केवल “40% वेतन” ही मिल सकेगा।
पूर्व में एक नियम के तहत दो साल की स्टडी लीव मिलती थी। अब वेतन में भी कटौती कर दी गई है और साथ ही ये भी तय किया गया है कि यदि कर्मचारी को किसी तरह का स्टाईपैंड, स्कॉलरशिप या मानदेय मिलता है तो vh rashi bhi वेतन से काट दो जाएगी।
इस तरह के आदेशों से प्रदेश सरकार ने ऐसे कर्मचारियों पर नकेल कस दी है जो स्टडी लीव के बहाने कुछ और करते थे। और सरकार से पूरा लाभ लेते थे।