IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

Big Breaking- कर्मचारियों की “स्टडी लीव” पर बड़ा फैसला, अब “वित्त विभाग” करेगा तय, मिलेगा केवल “40% वेतन”

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों की “स्टडी लीव” पर एक बड़ा फैसला किया है। इसके तहत पूर्व के आदेशों को रद्द कर दिया गया है। अब “वित्त विभाग” अवकाश पर फैसला लेगा कि किसे कितना देना है।

यही नहीं अब कर्मचारियों को अवकाश के दौरान केवल “40% वेतन” ही मिल सकेगा।

पूर्व में एक नियम के तहत दो साल की स्टडी लीव मिलती थी। अब वेतन में भी कटौती कर दी गई है और साथ ही ये भी तय किया गया है कि यदि कर्मचारी को किसी तरह का स्टाईपैंड, स्कॉलरशिप या मानदेय मिलता है तो vh rashi bhi वेतन से काट दो जाएगी।

इस तरह के आदेशों से प्रदेश सरकार ने ऐसे कर्मचारियों पर नकेल कस दी है जो स्टडी लीव के बहाने कुछ और करते थे। और सरकार से पूरा लाभ लेते थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल कैबिनेट- नौकरी का खुला पिटारा, विभिन्न श्रेणियों के करीब 1000 पद भरने की मंजूरी, खनन नीति में बदलाव, आपदा पीड़ितों को मासिक किराया

Thu Aug 8 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 1 अगस्त, 2024 को कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में बादल फटने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी […]

You May Like

Breaking News