एप्पल न्यूज़, शिमला
शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला नगर निगम के कैंथु वार्ड में 1 करोड़ 85 लाख और 85 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो पार्किंग स्थलों का उद्घाटन किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार शिमला शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा शहर मंे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 248 करोड़ के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं तथा 321 करोड़ के कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे तथा हर वार्ड में ओपन एयर जिम स्थापित किए जाएंगे और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि कैंथु वार्ड में 1 करोड़ रुपये की लागत से बच्चों के लिए आधुनिक पार्क के विषय पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में 1800 करोड़ रुपये की विश्व बैंक द्वारा पोषित सतलुज उठाऊ पेयजल योजना के पूर्ण होने पर शहरवासियों को पेयजल की किल्लत से निजात मिलेगी।
सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं भी सुनीं और मौके पर उनका त्वरित निवारण भी किया।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुनील धर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विकासात्मक गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चौहान, पार्षद पूर्ण मल, अर्चना धवन, कमलेश मेहता, किरण बावा, जसविन्द्र सिंह, राजेन्द्र चौहान, संजीव सूद, भाजपा मण्डलाध्यक्ष शिमला शहरी राजेश शारदा, पूर्व महापौर कुसुम सदरेट, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।