IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी मंदिर में चैत्र नवरात्रों में चढ़ा रिकार्ड चढ़ावा, 1.24 करोड़ नकदी के साथ 16 किलो चांदी

एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल श्रीनैना देवी जी

उत्तरी भारत का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री नयना देवी जी में चैत्र नवरात्रे धूमधाम से संपन्न हुए इन नवरात्रों में 2,23000 श्रद्धालुओं ने मां श्री नयना देवी जी के चरणों में अपना शीश नवा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

इस दौरान न्यास को एक करोड़ 1,23,70,856 चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुआ वही 205 ग्राम 17 मिलीग्राम सोना तथा 16 किलो 356 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए।

गत वर्ष 2021 में इन नवरात्रों में कुल 94000 श्रद्धालुओं ने मां का आशीर्वाद लिया था तथा उस दौरान मंदिर न्यास को 61,69,400 रूपए नगद 168 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना तथा 7 किलो 455 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई थी।

क्योंकि वह कोरोना का दौर था और कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं के संख्या में भी काफी कमी दर्ज की गई थी परंतु धीरे-धीरे जैसे ही करोना हटता गया। मां के दरबार में श्रद्धालुओं ने भी अपने ज्यादा संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई।

यही कारण था कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में गत वर्ष की तुलना में 1,29000 श्रद्धालु ज्यादा मां के दरबार में दर्शन को पहुंचे।

वही चढ़ावे के रूप में भी गत वर्ष की तुलना में 62 लाख से ज्यादा चढ़ावा मां के दरबार में दर्ज किया गया जबकि 37 ग्राम सोना तथा 9 किलो से ज्यादा चांदी श्रद्धालुओं ने गत वर्ष की तुलना में ज्यादा चढ़ाई। यह जानकारी मंदिर न्यास अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने पत्रकारों को दी।

Share from A4appleNews:

Next Post

भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सीएम ने शिमला में अर्पित की पुष्पांजलि, बोले देश उनके योगदान को भूल नही सकता

Thu Apr 14 , 2022
एप्पल न्यूज, शिमला संविधान निर्माता डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर की आज 131वीं जयंती है। डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। उनकी जयंती पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के चौड़ा मैदान स्थित आंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित की। […]

You May Like