IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

वेटरंस इंडिया पूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव समेत हिमाचल की 9 नामी एवं प्रभावशाली हस्तियां हुई “आप” में शामिल, 1000 और तैयार

केजरीवाल सरकार के काम और नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी से जुड़ी नामी हस्तियों का “आप” के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने स्वागत किया

हिमाचल प्रदेश की जनता अब आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है, 8 मई को 1000 और लोग जुड़ेंगे “आप” से- सत्येंद्र जैन

एप्पल न्यूज़, शिमला

आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए पहला विकल्प बनती जा रही है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के रिटायर्ड कर्नल मनीष कुमार और रि. बचन सिंह राणा समेत 9 नामी हस्तियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। दिल्ली सरकार में मंत्री व हिमाचल प्रदेश चुनाव इंचार्ज सत्येंद्र जैन ने इनको पार्टी की सदस्यता दिलाई।

साथ ही सैंकड़ों लोगों की मौजुदगी में “आप” के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वेटरंस इंडिया भूतपूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व हिमाचल इकाई के प्रभारी कर्नल(सेवानिवृत) मनीष कुमार और भूतपूर्व सैनिक क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय समन्वयक बचन सिंह राणा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनपर आम आदमी पार्टी में सच्ची निष्ठा व लग्न से कार्य करने का विश्वास जताया।

हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत) मनीष कुमार वेटरंस इंडिया भूतपूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व हिमाचल इकाई के प्रदेश प्रभारी हैं। वे लेखक, समाजसेवी और मोटिवेटर भी हैं।

वहीं, भूतपूर्व सैनिक बचन सिंह राणा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व हिंदू संगठनों के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और हिमाचल के इंचार्ज हैं। उनकी पत्नी ने साल 2019 में कांगड़ा- चंबा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी गुड गवर्नेंस मॉडल से प्रभावित होकर ये नामी हस्तियां आज “आप” के साथ जुड़ रही हैं। हिमाचल के लोगों को भरोसा है कि उनके हितों की रक्षा केवल आम आदमी पार्टी की नीतियां कर सकती है।

अब हिमाचल प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है। यही वजह है कि लोगों का रुझान आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ रहा है। 8 मई को आयोजित होने वाली भव्य सभा में करीब 1 हजार लोग पार्टी से जुड़ेंगे।

इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत) मनीष कुमार ने कहा कि हिमाचल को शिखर पर ले जाने और वहां कि मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए हमने आम आदमी पार्टी की विचारधारा – इमानदारी, इंसानियत और राष्ट्रभक्ति के साथ जुड़कर आगे बढ़ने का फैसला लिया है।

जिस तरह दिल्ली और पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है उसी तरह हिमाचल में 6 माह के बाद वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को सबसे सशक्त पार्टी के रूप में प्रस्तुत करेंगे। केजरीवाल सरकार के दिल्ली में किए गए कार्यों को हिमाचल प्रदेश के गांव- गांव तक पहुंचाया जाएगा।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली नामी हस्तियों की सूची

कर्नल(सेवानिवृत) मनीष कुमार- वेटरंस इंडिया भूतपूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव, हिमाचल इकाई के प्रभारी कर्नल, लेखक, समाजसेवी, मोटिवेटर।

बचन सिंह राणा- भूतपूर्व सैनिक, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तथा हिंदू संगठनों के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर व हिमाचल के इंचार्ज

डॉ. विजय विद्यार्थी- रविदास सभा के प्रदेश प्रवक्ता, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व महासचिव, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में छह साल के अध्यापन का तजुर्बा, समाजसेवी

राज कुमार- रिटायर्ड एसडीओ, कबीरपंथी सभा संयोजक और प्रदेशाध्यक्ष, कन्या फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य, प्रसिद्ध समाजसेवी

सुरेश धीमान- रिटायर्ड एसडीओ, धीमान सभा के प्रदेश संयोजक, अखिल भारतीय प्रगतिवादी धीमान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, समाजसेवी, पत्नि सुमन सुरेश दो बार जिला परिषद चुनाव लड़ चुकी हैं।

ऋषि- युवा,सॉफ्टवेयर इंजीनियर व एक निजी कॉलेज लैक्चरर।

संतोष कनूरिया- समाजसेवी, पत्नी पूर्व प्रदेश कांग्रेस के मेंबर और पूर्व जिला परिषद मेंबर

कैप्टन बलजीत सिंह डडवाल- भूतपूर्व सैनिक लीग के संस्थापक सदस्य, फौजियों की देहरा इकाई के अध्यक्ष

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल सरकार HRTC को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध, सरकार ने बीते वर्ष प्रदान की 673 करोड़ की वित्तीय सहायता- बिक्रम सिंह

Fri Apr 29 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने यहां हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों और निगम की कार्यप्रणाली में किए गए विभिन्न नवोमेशी प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। […]

You May Like