एप्पल न्यूज़, संदीप शर्मा भावानगर
किन्नौर जिले की भावावैली के काफनू स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में एनवाईएससी यांग्पा फर्स्ट ने फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम को हरा कर पहले स्थान पर बाजी मारी । जबकि मेजबान टीम डीवाईएससी काफनू को दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया।
उन्होंने विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दूर्गा यंग स्पोर्ट्स क्लब काफनू को 1 लाख 50 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की।
साथ ही उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि वे खेलों के साथ- साथ समाजिक गतिविधियों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करे।
उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरहानीय कार्य किए जा रहे हैं।
वहीं अन्य विकास कार्यों में भी नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भावा मूद सड़क निर्माण शुरू करने की प्रक्रिया तेज गति से चलाई गई है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि भावा मूद को सड़क सुविधा से जोड़ना उनका लक्ष्य है। ताकि भावा वैली को पर्यटन की दृष्टि से उभारा जा सके।
उन्होंने इस अवसर पर नारायण महिला द्वारा लोक नृत्य पेश किए जाने पर उक्त महिला मंडल को 20 हजार रूपये की राशि भेंट की।
कल्ब के प्रधान सचिन नेगी ने प्रतियोगिता में क्षेत्र की विभिन्न 20 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि फाईनल मुकाबला एनवाईएससी यांग्पा फर्स्ट और डीवाईएससी काफनू के बीच 10- 10 ओवर का खेला गया।
एनवाईएससी यांग्पा फर्स्ट ने पहले बल्ले बाजी करते हुए डीवाईएससी काफनू के समक्ष 137 रन का रखा। लेकिन डीवाईएससी काफनू को एनवाईएससी यांग्पा फर्स्ट ने 10 ओवर में 97 रन पर ही समेट दिया।
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब काफनू के अमन नेगी और बेस्ट बैटस मैन का खिताब अश्ववनी नेगी, बेस्ट बोलर और मैन ऑफ द मैच यांग्पा फर्स्ट के अमन नेगी ने अपने नाम कर प्रतियोगिता में धाक जमाई ।
इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय नेगी, महामंत्री देवा चारस, कोषाध्यक्ष शिव सिंह नेगी,काफनू भाजपा बूथ अध्यक्ष भारत दाफान, मदन नेगी, देवेंद्र नेगी, उदय नेगी, कशक पाल नेगी, ओम प्रकाश नेगी, गरदीप नेगी, मंसा राम, रतन नेगी, सुरेन्द्र नेगी, धर्मेन्द्र नेगी, संजय नेगी, दलीप कुमार, यशपाल नेगी, राजेश नेगी सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।