IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

‘बुशहर देव समाज’ कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन, प्यारे लाल नेगी को सौंपा देव समाज की समृद्ध पुरातन संस्कृति के संचालन व संरक्षण का ज़िम्मा

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

बुधवार को श्री अयोध्या नाथ मंदिर रामपुर बुशहर में बुशहर देव समाज (रामपुर – ननखड़ी) द्वारा बुशहर देव समाज की समृद्ध पुरातन संस्कृति के संचालन व संरक्षण के संदर्भ में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन कारदार देवता साहब खंटू सेरी मझाली साधराम दोरटा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से किया गया।

अध्यक्ष प्यारे लाल नेगी ( स्रपारा) 15/20, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल ( कुमसू ) , बहादुर लाल शर्मा ( नोग गोढ़ी ) केदार सिंह श्याम केदार ( खदाहान ) कैशियर , विक्रांत बिष्ट को संयोजक , डॉ केदार ( कंशीन गोढ़ी ) , शिव सिंह ठाकुर ( बसाहरा ) व खेल चन्द नेगी ( नोग ) को वरिष्ठ सलाहकार , और सदस्य कार्यकरिणी के तौर पर ,बिहारी लाल डाहरी (देवठी दुर्गा सिंह मझगांव , राजू आंनद (खमाडी) , राम लोक खौश ( गान्वी 15/20) रोशन लाल धनगल , फकीर चन्द (क्याओ) व तनमय शर्मा को को मीडिया सचिव नियुक्त किया गया ।

इस अवसर पर इस अवसर पर रामपुर उपमंडल के 29 देवी देवताओं के कारदार, प्रधान , सचिव , वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद रहे विशेषकर ननखड़ी , नोग वैली , कंशीन गोढ़ी , 15/20 , 12/20, काशा पाट , दरकाली , 6/20 किन्नू , सराहान , दौ शौ आदि ।

इस बैठक में देव समाज के नियम, परंपरा व कायदो पर विस्तार से चर्चा की गई इस दौरान सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव भी पारित किए गए जैसे कि देव समाज को रजिस्टर्ड करवाना , बुशहर देव सदन निर्माण के लिए जमीन का प्रावधान, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन हेतु बुशहर पर्यटन सर्किट विकसित करवाना , काष्ठ कूणी शैली में निर्मित प्राचीन धरोहरों का संरक्षण , मंदिरों के सौंदर्यीकरण व सुरक्षा व्यवस्था व इस संदर्भ में जनसहयोग , प्रशासन व भाषा एवं संस्कृति विभाग से सहयोग से कार्य की सर्वसम्मति बनी ।

इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी व सदस्यों ने अध्यक्ष प्यारे लाल जी की अध्यक्षता में SDM रामपुर सुरेंद्र मोहन जी से भी शिष्टाचार मुलाकात की और देव समाज के प्रतिनिधियों का परिचय करवाया ।

Share from A4appleNews:

Next Post

कांग्रेस वर्किंग कमेटी CWC की बैठक शिमला में करवाने का हाई कमान को भेजा न्यौता

Thu May 26 , 2022
शिमला नगर निगम के चुनावों को लेकर कांग्रेस ने बनाई रणनीति, सभी पदाधिकारियों को घर घर पहुंचने के निर्देश एप्पल न्यूज़, शिमलाआगामी विधान सभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने तैयारियां शूरू कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय नेता जन्हा हिमाचल प्रदेश में लगातार दौरे कर रहें […]

You May Like

Breaking News