1985 के बाद पहली बार MC शिमला पर बैठेगा ‘एडमिनिस्ट्रेटर’- BJP द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को दरकिनार कर पुनर्सीमांकन करवाने का परिणाम- बुशहरी

एप्पल न्यूज़, शिमला

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व नगर निगम चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक देवेन्द्र बुशेहरी ने कहा कि भाजपा ने दो वार्डों के साथ साथ अन्य वार्डों के में जो छेड़ छाड़ करने का पुनर्सीमांकन को लेकर प्रयास किया व बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है।

भाजपा अधिकारियों के साथ मिलकर जो लाभ अपने चहेतों को पहुंचाना चाहती थी, माननीय उच्च न्यायालय ने नगर निगम द्वारा इस गलत किए गए  पुनर्सीमांकन पर जो फैसला सुनाया है कांग्रेस पार्टी इसका सम्मान व स्वागत करती है।

बुशेहरी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी अपनी हद मे रह कर नियमों के अनुसार कार्य करे, अन्यथा पार्टी को ऐसे अधिकारियों का घेराव करने मे मजबूर होना पड़ेगा ।

नगर निगम ने यदि बिना किसी दबाव मे ना आकर सही पुनर्सीमांकन किया होता तो नगर निगम के चुनाव सही समय पर होते, जिससे प्रशासक बैठाने की नौबत न आती।

भाजपा की गलत सोच के कारण 1985 के बाद पहली बार निगम मे 18 जून से जनता द्वारा चुने गए पार्षदों द्वारा गठित नगर निगम को अब एक सरकारी प्रशासक चलाएगा जो के एक शर्म के बात है ।

बुशेहरी ने कहा कि भाजपा जितना मर्जी गलत तरीका अपनाने का प्रयास कर ले, शहर की जनता सब कुछ जानती है कि जिन कार्यों का उद्धघाटन ये सरकार शहर में कर रही है वे सब कांग्रेस सरकार के  कार्यकाल के समय के है, और जिन कार्यों के शिलान्यास कर रहे है।

ये सब चुनावो के आखरी समय में लोगों को लुभावने लिए हो रहे है। जो सड़के इस बार  पक्की की जा रही है ये सब साढ़े चार वर्षों मै क्यूं नही हुई। आज जब अपनी हार सामने दिख रही है तब ये सब आनन फानन मे हो रह है।

Share from A4appleNews:

Next Post

मुख्यमंत्री ने ओक ओवर के निकट 2.40 करोड़ रुपये से निर्मित पार्क का उद्घाटन किया

Mon Jun 6 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ओक ओवर के निकट एक पार्क का उद्घाटन किया। अमृत मिशन के अन्तर्गत इस पार्क के लिए पहले चरण में 2.40 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह […]

You May Like

Breaking News