IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में प्रिंटिंग प्रेस मालिक गाजियाबाद से गिरफ्तार, 14 दिन की हिरासत में

एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती से सम्बन्धित लिखित परीक्षा के पेपर में प्रिंटिंग प्रेस गाजियाबाद के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कल शिमला कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मार्च माह में इसी प्रैस में पेपर छपवाए गए थे जो बाद में लीक होना पाये गये।
थाना गुप्तचर विभाग शिमला में पुलिस भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग सं0 05/2022 दिनांक 07.05.2022 जेराधारा 420, 406, 201, व 120बी, भा0दं0सं0 में 20 जुलाई को शैलेन्द्र विक्रम सिंह पुत्र प्रसिद्ध नारायण सिंह निवासी सेक्टर 2, वैशाली, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, जो कि प्रिटिंग प्रैसा Immense Solutions Private Limited, 14/14 ,Site 4, Sahibabad, Industrial Area, Gaziabaad, Uttar Pradesh का मालिक है, को विषेश अन्वेशण दल SIT द्वारा गिरफतार किया गया है।

विशेष अन्वेशण दल द्वारा उपरोक्त आरोपी की प्रिटिंग प्रैस की तलाशी के दौरान 12 मोबाईल फोन, 01 पेन ड्राईव व 4 जीबी, 10 हार्ड डिस्क, सी0सी0टी0वी0 कैमरा के 03 मैमोरी कार्ड व अन्य दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है। प्रैस से कब्जे में लिये गये मोबाईल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को SFSL जुन्गा के लिए विषलेशण हेतु भेजा गया है।
जब्त किए गए मोबाईल फोन की सीडीआर का विषलेशण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शैलेन्द्र विक्रम सिंह के बैंक खातों की पडताल भी की जा रही है। आरोपी शैलेन्द्र विक्रम सिंह को आज CJM शिमला की अदालत में पेश किया गया. अदालत से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इससे पहले विशेष अन्वेशण दल द्वारा एक आरोपी सुधीर यादव जो कि शैलेन्द्र विक्रम सिंह की प्रिटिंग प्रैस में पेपर कटिंग व बाईडिग का काम करता है उसे 31 जुलाई को गिरफतार किया गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

कुल्लू, अर्की, नाहन व चौपाल नगर निकाय बने अटल श्रेष्ठ शहर योजना के विजेता

Fri Jul 22 , 2022
एप्पल न्यूज़, कुल्लू  अटल श्रेष्ठ शहर योजना 2020 व 2021 का पुरस्कार वितरण समारोह वीरवार को अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली के सभागार में आयोजित किया गया। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन व विधि मंत्री पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जबकि शिक्षा व कला भाषा […]

You May Like

Breaking News