एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश में बार-बार चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों का पता लगाने व उनकी शिनाख्त करने के लिये हिमाचल पुलिस द्वारा पिछले दस वर्षों के अपराधिक रिकार्ड का विष्लेशण किया गया है।
विष्लेशण से 461 ऐसे अपराधियों का पता लगाया गया है जो चोरी व गृह भेदन के अपराधों में एक से अधिक बार संलिप्त रहे थे।
इन 461 अपराधियों में सबसे अधिक जिला शिमला में 110, सोलन में 79, बददी में 72, सिरमौर में 59, कांगडा में 38, मण्डी में 33, बिलासपुर में-26, ऊना में 19, जिला चम्बा में- 11, किन्नौर में-11 व लाहैल एवं स्पिति में-3 बार-बार चोरी करने वाले अपराधियों की पहचान की गई है।
अपराधिक रिकार्ड से यह भी पाया गया है कि उपरोक्त 461अपराधियों में से 58 ऐसे अपराधी भी है जो पांच व पांच से ज्यादा चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे थे।
इन 58 अपराधियों में से 41 अपराधी हिमाचल प्रदेश के निवासी है। 17 अन्य राज्यों हरियाणा-5, बिहार-1, उत्तर प्रदेश-3, दिल्ली व पंजाब के 04-04 अपराधी है।
पुलिस विभाग द्वारा उपरोक्त अपराधियों की गतिविधियों पर कडी निगरानी रखी जा रही है तथा वर्तमान में जो अपराधी जमानत पर है।
उन की जमानत का रदद करवाने के लिये सम्बन्धित न्यायालयों से अनुरोध किया जा रहा है ताकि वे पुनः चारी की वारदात को अन्जाम न दे सके।
इस के अतिरिक्त ऐसे भारतीय दण्ड संहिता की धारा 75 के प्रावधानों के अनुसार ऐसे अपराधियों को वर्धित दण्ड देने की संस्तुति भी की जायेगी।