मास्टर भाविक राजा द्वारा गाई “अंबिका माता स्तुति” का निरमंड में विमोचन

एप्पल न्यूज़, निरमंड, रामपुर बुशहर

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध बाल कलाकार मास्टर भाविक राजा के मधुर स्वरों से सुसज्जित माता अंबिका के भजन का विधिवत विमोचन उपमंडल दंडाधिकारी निर्मण्ड श्री मनमोहन सिंह जी के कर कमलों से संपन्न हुआ।

माता अंबिका के इस भजन का संगीत कैलाश केसीपी तथा वीडियो हनी सिंह जट्ट द्वारा तैयार किया गया है। कैपसन सुर-ताल म्यूजिक के बैनर तले बने इस भजन के मुख्य सलाहकार सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी अमृत कुमार शर्मा ने बताया कि इस गीत में नयी कलाकारा वंशिका शर्मा का अद्भुत नृत्य विशेष आकर्षण रहेगा।

इसके कोऑर्डिनेटर देवराज जेल्टा है और भजन के निर्माता एवं निर्देशक एवं डॉ कपिल शर्मा है । जो स्वयं भी हिमाचल के संगीत जगत में अपनी गायकी की विशिष्ट शैली के लिए जाने जाते हैं।
गौरतलब है कि इस बाल कलाकार भाविक राजा ने पिछले वर्ष “वॉयस ऑफ पंजाब” में अपने सुरों के दम पर हिमाचल का नाम रौशन किया। इसके अलावा वर्ष 2023 के “हिमाचल गाॅट टैलेंट” के विजेता भी रहे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भी इस बाल कलाकार की सराहना की और इसे सम्मानित भी किया है l इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा भी इनके एक गीत विमोचन के दौरान इनकी मधुर आवाज़ से प्रभावित हो कर इनको इनाम स्वरूप एक लाख का चेक भी भेंट किया था।

उपायुक्त शिमला द्वारा इनको “चुनाव आईकन”भी बनाया गया था तथा उपमंडल अधिकारी रामपुर द्वारा भी इनको “एम्बेसडर आफ बुशहर” के टाइटल से सम्मानित किया गया है।
विमोचन के दौरान एस डी एम निरमंड मनमोहन सिंह के अलावा, मास्टर भाविक, वंशिका, डॉक्टर कपिल, अमृत शर्मा, सीमा शर्मा तथा जनकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

अधिकारियों का नहीं छूट रहा "लाल बत्ती" का मोह, नियमों को बता रहे धत्ता, बार बार करने पड़ रहे ऑर्डर

Fri Feb 21 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश में सरकारी अधिकारियों द्वारा वाहनों पर अनधिकृत रूप से लाल बत्ती और फ्लैशर लाइट का उपयोग जारी है, जो नियमों का उल्लंघन है। परिवहन विभाग ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने […]

You May Like

Breaking News