IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

BJP MLA हंस राज पर फिर लगे गंभीर आरोप, युवती रो रोकर बोली- मेरी जान को खतरा, विधायक ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, चंबा

चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. हंस राज एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। एक युवती ने शनिवार शाम फेसबुक लाइव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे और उसके परिवार को विधायक से जान का खतरा है।

रोते हुए युवती ने बताया कि वह घर से बाहर रह रही है, जबकि परिवार घर पर है, और विधायक की ओर से उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं।

युवती ने कहा कि विधायक ने उसकी इज्जत और छवि दोनों को खराब करने की कोशिश की है। वीडियो में उसने भावुक होते हुए कहा —

“मैं जाऊं तो कहां जाऊं? किसके पास सुरक्षा मांगूं? तूने जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया। मुझे पूरी तरह बदनाम कर दिया।”

युवती ने विधायक के उस दावे को भी झूठा बताया, जिसमें कहा गया था कि उसने एक करोड़ रुपये लेकर मामला सुलझा लिया है। उसने चुनौती दी कि अगर ऐसे कोई सबूत हैं तो उन्हें सार्वजनिक किया जाए।

युवती के आरोपों के बाद विधायक डॉ. हंस राज ने भी इंटरनेट मीडिया पर लाइव आकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये सारे आरोप निराधार और राजनीतिक रूप से प्रेरित षड्यंत्र हैं।

उन्होंने कहा —“मैं 16 वर्षों से राजनीति में हूं और जनता की सेवा में समर्पित हूं। हर मां-बेटी की इज्जत करता हूं। चुराह की पृष्ठभूमि से आता हूं, जहां मेरे पिता मजदूरी करते थे। मेरी खुद की बेटियां हैं।”

विधायक ने युवती की लोकेशन, फोन रिकॉर्ड और जीवनशैली की जांच की मांग की। सवाल उठाया कि बद्दी की एक कंपनी में काम करने वाली युवती 1.5 लाख रुपये का मोबाइल, फ्लैट और महंगे ब्रांड के कपड़े कैसे अफोर्ड कर सकती है।

उन्होंने इसे सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश बताया और कहा कि कुछ राजनीतिक लोग चुराह की भाईचारे की परंपरा को तोड़ना चाहते हैं।

विधायक करेंगे मानहानि का मुकदमा

डॉ. हंस राज ने युवती के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने और पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

“मैं तीसरी बार विधायक हूं, और चौथी बार भी जनता का विश्वास मेरे साथ है। ये सब मेरी छवि धूमिल करने की राजनीतिक कोशिश है।” — डॉ. हंस राज, विधायक चुराह

गौरतलब है कि अगस्त 2024 में भी इसी युवती ने विधायक पर अश्लील संदेश भेजने और धमकाने के आरोप लगाए थे। उस समय मामला पुलिस तक पहुंचा था, लेकिन जांच में आरोप निराधार पाए गए। बाद में युवती ने फेसबुक लाइव में कहा था कि उसने किसी के बहकावे में आकर शिकायत की थी।

नए मोड़ पर पहुंचा मामला

अब जब एक बार फिर युवती ने लाइव आकर अपने ऊपर खतरे की बात कही है, तो यह मामला दोबारा सुर्खियों में आ गया है। चुराह के ही एक अन्य व्यक्ति मुनियान खान पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। फिलहाल प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है।
चुराह का यह मामला अब सिर्फ एक व्यक्तिगत विवाद नहीं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक बहस का मुद्दा बन गया है। एक ओर विधायक इसे साजिश बता रहे हैं, तो दूसरी ओर युवती न्याय और सुरक्षा की मांग कर रही है। अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच के बाद सच्चाई किसके पक्ष में आती है।

Share from A4appleNews:

Next Post

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर राज्यपाल ने शिमला में श्रद्धांजलि अर्पित की

Mon Nov 3 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर श्री गुरु सिंह सभा, शिमला द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में भाग लिया।इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि त्याग, तपस्या, भक्ति और मानवता की सेवा गुरु […]

You May Like

Breaking News