IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

हिमाचल विधानसभा चुनाव- वीरवार को 38 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

एप्पल न्यूज़, शिमला

नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन राज्य के विभिन्न जिलों में आज कुल 38 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।
मंडी जिला में कौल सिंह ठाकुर (76) पुत्र लछमण सिंह गांव संबल, डाकघर बिजनी, तहसील सदर ने 30-दरंग विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा जबकि 26-करसोग (अ.जा.)से किशोरी लाल (31) पुत्र भीमा राम, गांव बेगो, चेरीधार, तहसील करसोग ने सीपीआई(एम), 33-मंडी सदर वि.स. से परवीन कुमार (46) पुत्र मुरारी लाल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भ्यूली (मंडी) ने निर्दलीय उम्मीदवार, 34-बल्ह (अ.जा.) वि.स. से प्रेम कुमार पुत्र केशव राम, गांव दोहांडी, डा. नागचला ने बहुजन समाज पार्टी, 27-सुंदरनगर वि.स. से ठाकुर सिंह (69) पुत्र बरडू राम, गांव व डा. जड़ोल, तहसील सुंदरनगर ने सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।


कांगड़ा जिले में संजय गुलेरिया (60) पुत्र कल्याण सिंह गुलेरिया, गांव  बासा, डा. नगरोटा सुरियां ने 9-ज्वाली वि.स. क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा जबकि 8-फतेहपुर वि.स. से भवानी सिंह पठानिया (48) पुत्र स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया, ग्राम हारा, तहसील फतेहपुर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, 20-बैजनाथ (अ.जा.) वि.स. से विशेष (38) पुत्र मस्त राम, गांव गंागो, डा.जंदपुर, तहसील बैजनाथ ने स्वाभिमान पार्टी,, 7-इंदौरा (अ.जा.) वि.स. से निर्मल प्रसाद (48) पुत्र देस राज, ग्राम कुलारा, डा.डाह, तहसील इंदौरा ने निर्दलीय प्रत्याशी, जबकि विजय कुमार (59) गांव व डा.काठगढ़ ने भी इसी विधानसभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी, 18-धर्मशाला वि.स. से राकेश कुमार (44) पुत्र बालकृष्ण, गांव व डा. पदर ने भाजपा प्रत्याशी, 11-जसवां परागपुर से बिक्रम सिंह (58) पुत्र किशन चंद, गांव जोल, डा.जंडौर, तहसील जसवां ने भाजपा प्रत्याशी, जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र सिंह मनकोटिया (58) पुत्र शमशेर सिंह, गांव कालेहर, डा. डाडासिबा, तहसील डाडासिबा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी, 15-नगरोटा से सिकंदर कुमार (40) पुत्र रूप लाल, गांव मुहालकर, डा.चहरी, तहसील नगरोटा बगवां ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी तथा 10-देहरा वि.स. क्षेत्र से हरबंस सिंह (60) पुत्र फकीर चंद, गांव चांदकलार, डा.बनखंडी, तहसील हरिपुर ने बसपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
किन्नौर जिले में अनिल कपूर (34) पुत्र बाली राम, गांव व डा.युल्ला ने 68-किन्नौर (अ.ज.जा.) वि.स. क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
शिमला जिले में भगत लाल (41) पुत्र मिरजू राम, ग्राम दरबार, पोस्ट इरा, तहसील नेरवा ने 60-चोपाल वि.स. क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा, 61-ठियोग वि.स. से अमित मेहता (38) पुत्र नरोतम लाल, गांव बगाहरी, डा.भुट्टी, तहसील कुमारसेन ने निर्दलीय प्रत्याशी जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र से जिया लाल (61) पुत्र साधु राम गांव बघेवर, डा. शड़ी मतियाना, तहसील ठियोग ने बसपा प्रत्याशी, 62-कसुम्प्टी विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप सिंह तंवर (65) पुत्र कंवर मदन सिंह, 105/12, एस-भवन, सांगटी संजौली ने सीपीआई (एम) जबकि 65-जुब्बल-कोटखाई वि.स. से विशाल शांकटा (51) पुत्र परस राम, गांव भवाना, डा. पुड़ग, तहसील कोटखाई ने सीपीआई (एम) तथा इसी विधानसभा क्षेत्र से सुमन कदम (34) पुत्री/पत्नी किशन चंद, गांव दरबार, तहसील कोटखाई ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
हमीरपुर जिला में, इंद्र दत्त लखनपाल (60) पुत्र सालिग राम लखनपाल, गांव कोवा, डा. भकरेड़ी, तहसील बरसर ने 39-बड़सर वि.स. क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार,  37-सुजानपुर से रविंदर सिंह डोगरा (45) पुत्र मंगत राम डोगरा, गांव करसोह, डा.-गुवारदु, तहसील बमसन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
सोलन जिला में संजय कुमार (40) पुत्र स्वर्गीय जिया लाल, गांव  ज्यावला, डा. खरड़हट्टी, तहसील अर्की ने 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र सेे निर्दलीय प्रत्याशी, 52-दून वि.स. से राम कुमार (53) पुत्र लज्जा राम, गांव व डा. हरिपुर, तहसील बद्दी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जबकि इसी विधानसभा क्षेत्र से हीरा लाल (52) पुत्र गंगा राम, गांव बनलगी, डा. कुठाड़, तहसील कृष्णगढ़ ने निर्दलीय प्रत्याशी तथा 51-नालागढ़ वि.स. से परस राम (38) पुत्र जगदीश गांव व डा. मानपुरा, तहसील बद्दी ने बसपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
कुल्लू जिला में सुंदर सिंह ठाकुर (57) पुत्र जोग ध्यान ठाकुर, गांव तेगूबेहड़, डा. खोखण, तहसील भुंतर ने 23-कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा जबकि 24-बंजार वि.स. से सुरेंद्र शौरी (41) पुत्र महेन्द्र सिंह ग्राम खुनाड, तहसील बंजार ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
सिरमौर जिला में बलदेव सिंह (51) पुत्र नैन सिंह, गांव व डा.शिलाई, तहसील शिलाई ने 59-शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जबकि 56-नाहन से ममता देवी (41) पत्नी मुकेश कुमार, गांव सैनवाला मुबारिकपुर, तहसील पांवटा साहिब ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
ऊना जिले में बलबीर सिंह (59) पुत्र गंगू राम, वार्ड नं. 8, प्रतापनगर, तहसील अंब ने 41-चिंतपूर्णी (अ.जा.) भाजपा प्रत्याशी, 42-गगरेट वि.स. से राजेश ठाकुर (57) पुत्र रशपाल, गांव देवली, तहसील घनारी ने भााजपा प्रत्याशी तथा 43-हरोली वि.स. से मुकेश अग्निहोत्री (61) पुत्र ओंकार चंद, आस्था कुंज, गोंदपुर जयचंद, तहसील हरोली ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा।
बिलासपुर जिला में नंद लाल पुत्र झाखू राम गांव हीरापुर, डा.ओहर, तहसील झंडूता ने 47-घुमारवीं वि.स. से जबकि 48-बिलासपुर वि.स. से अमर नाथ पुत्र दौलत राम, गांव माणवां, डा. कोठीपुरा, तहसील सदर ने बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
लाहौल-स्पीति जिले में रवि कुमार (60) पुत्र स्वर्गीय निहाल चंद, गांव व डा.गेमूर, तहसील लाहौल ने 21-लाहौल-स्पीति (अ.ज.जा.) ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया।

Share from A4appleNews:

Next Post

भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला ने मनाया 57वां स्थापना दिवस, केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार रहे मुख्य अतिथि

Thu Oct 20 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास, शिमला ने अपने पुस्तकालय हॉल में 57वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान की स्थापना वर्ष 1860 के समिति पंजीकरण अधिनियम-21 (पंजाब संशोधित अधिनियम 1957) के अन्तर्गत 6 अक्तूबर 1964 को हुई थी और 20 अक्टूबर, 1965 को देश […]

You May Like

Breaking News