एप्पल न्यूज़, शिमला
जाइका वानिकी परियोजना के अंतर्गत हो रहे उत्कृष्ट कार्यों का मुआयना करने के लिए जाइका नेपाल की 11 सदस्यीय टीम चार दिवसीय हिमाचल दौरे पर पहुंची गई हैं। बुधवार को टीम के सदस्य परियोजना प्रबंधन इकाई शिमला पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
मुख्य परियोजना निदेशक एवं वन बल प्रमुख समीर रस्तोगी और परियोजना निदेशक श्रेष्ठानंद शर्मा ने प्रतिनिधियों को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया।
उन्होंने जाइका नेपाल की टीम को हिमाचल में चल रही परियोजना की गतिविधियों से अवगत करवाया।
इसके पश्चात यह टीम राधे कृष्णा स्वयं सहायता समूह घणाहट्टी पहुंची, उन्होंने यहां ग्रुप द्वारा तैयार किए गए पाइन नीडल प्रोडक्ट्स की सराहना की।

जाइका नेपाल के प्रतिनिधियों ने हाइड्रोपोनिक पायलट प्रोजेक्ट साइट नालहट्टी, बंदर नसबंदी केंद्र टूटीकंडी और हिमालयन फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट पंथाघाटी का दौरा किया।
जाइका नेपाल की टीम में अवर सचिव मेघराज पौडल, वन अधिकारी निर्मला सिंह भंडारी, संरक्षण अधिकारी शैलेंद्र चौधरी, वरिष्ठ वन अधिकारी सफाल्टा श्रेष्ठा, वरिष्ठ वन अधिकारी राजेश पोखरेल, वरिष्ठ वन अधिकारी हरि बहादुर थापा, वरिष्ठ वन अधिकारी सागर खनाल, शोध अधिकारी प्रतीक पांडेया, उप अभियंता लक्ष्मी सुबेदी, परियोजना समन्वयक मायूको अकुतागवा और सहयोगी परियोजना प्रबंधक बिद्या पोखरेल शामिल हैं।
यह टीम 20 फरवरी को ढली स्थित कैचमेंट एरिया, हिमालयन नेचर पार्क कुफरी और ईको पार्क क्रैगनैनो के दौरे पर रहेगी, जबकि 21 और 22 फरवरी को वन मंडल बिलासपुर और सुंदरनगर क्षेत्रों में परियोजना के उत्कृष्ट कार्यों का मुआयना करेगी।