HPBOSE 12वीं का रिजल्ट ऑउट, 73.76 % रहा परिणाम, 10 सरकारी 31 निजी स्कूलों के टॉपर

एप्पल न्यूज, धर्मशाला

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड HPBOSE द्वारा 12th का रिजल्ट ऑउट कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम 73.76 % रहा। परिणाम पिछले 4 साल में लगातार घटता जा रहा है और इस बार सबसे कम रहा।

परीक्षा में कुल 85,777 विधार्थी बैठे। जिनमें से 63092 पास हुए जबकि 13276 की एम आई। कुल 9103 विधार्थी फेल हो गए हैं।

एनटीआईजेऑन के अनुसार मैरिट सूची में 10 सरकारी स्कूलों के तो 31 निजी स्कूलों के छात्र रहे।

इस लिंक से कर सकते हैं अपना रिजल्ट पता

ये रहे मैरिट में

Share from A4appleNews:

Next Post

मोदी की गारंटी देश में युवाओं के सुरक्षित भविष्य की गारंटी - तिलकराज

Mon Apr 29 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज शर्मा द्वारा शिमला में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया गया जिसमें उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन, महिला, युवा, किसान और गरीब कल्याण के 10 वर्षों की उपलिब्धियों तथा हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के द्वारा […]

You May Like

Breaking News