IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

सिरमौर के दूरदराज क्षेत्रों में मानसून से पहले अतिरिक्त खाद्यान्न की होगी पूरी व्यवस्था – DC

एप्पल न्यूज़, सिरमौर (डॉ प्रखर गुप्ता)

उपयुक्त सिरमौर डॉ0 आर0 के0 परूथी ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक की अध्यक्षता करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग को यह निर्देश दिए कि जिला सिरमौर के दूरदराज की पंचायतों में मानसून से पहले अतिरिक्त खाद्यान्न की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

\"\"


इस बैठक में जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अधिकारी अभिनव बिंद्रा ने दिसम्बर, 2019 से मई, 2020 तक जिला में विभिन्न योजनाओं के अतंर्गत 338 उचित मूल्यों की दुकानों द्वारा 32 करोड़ 47 लाख 95 हजार 407 रूपये की आवश्यक वस्तुएं 1 लाख 26 हजार 353 राशन कार्ड धारकों में वितरण करने का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इसके अतिरिक्त बैठक में ग्राम खैरी में उचित मूल्य की दुकान विक्रेता की नियुक्ति बारे, कोडगा रोहाना की उचित मूल्य की दुकान खोलने, ग्राम पंचायत बनाह की सैर में विक्रेता की नई नियुक्ति, ग्राम पंचायत चाडना के भटउडी डमाहा कनोग में राशन का डिपू खोलने, ग्राम पंचायत लाना भलटा के बडूसाहब में सब डिपू खोलने, ग्राम रामा में नई उचित मूल्य की दुकान स्वीकृत करने, सांगना में उचित मूल्य की दुकान खोलने, दी गोगा जी ओपर्रेिटव कन्ज्युमर स्टोर बाउनल उचित मूल्य की दुकान की ग्राम काकोग में शाखा खोलने, ग्राम पंचायत रणफूआ के ग्राम जबड़ोग में राशन का डिपू खोलने, ग्राम पंचायत पोका में उचित मूल्य की दुकान खोलने, ग्राम पंचायत भनेत हल्द्वाडी के ग्राम डेटाड कंडोला में उचित मूल्य की दुकान की शाखा खोलने तथा ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के ग्राम कोट में सब डिपू खोलने बारे विभिन्न मदों पर कमेटी ने विचार विर्मश किया।
इस बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष दलीप चौहान व अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

DGP संजय कुंडू को कोरोना संक्रमित ने दी थी बधाई, अब कवरन्टीन में, पुलिस मुख्यालय भी किया सील, रिपोर्ट नेगेटिव

Tue Jun 9 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी संजय कुंडू क्वांरटीन हो गए हैं। इसके पीछे वजह एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना बताया जा रहा है। हालांकि राहत की बात ये है कि देर शाम संजीत कुंडू सहित अन्य जवानों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई […]

You May Like

Breaking News