कृत्रिम झील करच्छम में होगी “जल क्रीड़ा” गतिविधियां, 15 सदस्यीय समिति का गठन

एप्पल न्यूज, रिकांग पिओ  

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किन्नौर जिला के करच्छम स्थित कृत्रिम झील को जल क्रीड़ा गतिविधियों के लिए नामित किया गया है जिसके दृष्टिगत जिला के उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।

बैठक का आयोजन कृत्रिम झील करच्छम में जल क्रीड़ा गतिविधियों के सफल कार्यन्यवन के लिए किया गया तथा करच्छम झील पर्यटन विकास समिति के तहत 15 सदस्य समिति गठित की गई।

इस समिति के अध्यक्ष उपायुक्त किन्नौर होंगे जबकि उपाध्यक्ष उपमण्डलाधिकारी कल्पा तथा सदस्य सचिव सहायक अरण्यपाल वन को नामित किया गया।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, सहायक अरण्यपाल वन डॉ. करण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, खण्ड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज में "फ्रेशर पार्टी" का आयोजन, विभा नेगी बनी "मिस फ्रेशर"

Wed Feb 19 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमलाहिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े संसथान सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में बेसिक बीएससी, पोस्ट बेसिक बीएससी, एमएससी नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन आईजीएमसी के अटल सभागार में बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईजीएमसी की प्रधानाचार्य […]

You May Like

Breaking News