IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

आसमानी बिजली गिरने से एक की मौत, 3 घायल

आनी के परकोट गांव में घास काटने गई थी अभागी महिला

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

मंगलवार शाम करीब पांच बजे आनी खण्ड की कमांद पंचायत के परकोट गांव से दौ सौ मीटर दूरी पर घास काटने गई एक महिला पर बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य घायल है। घायलों को 108 एंबुलेंस से आनी अस्पताल लाया गया है।

परकोट निवासी तेजराम ने बताया कि महिलाएं खेतों को घास काटने गई थी तो अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश शुरू हुई।

बारिश से बचने के लिए तीन महिलाओं और एक बच्चे ने पत्थर के नीचे रूके। तो अचानक पत्थर के साथ पेड पर आसमानी बिजली गिर गई।

इसमें परकोट की 36 वर्षीेय रीमा देवी बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसके अलावा 40 वर्षीय शांति देवी, 33 वर्षीय चांदा देवी और चांदा का 10 वर्षीय बैभव घायल हो गए हैं।

तीन घायलों को आनी अस्पताल ले जाया गया। डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि मृत्क रीमा देवी का पोस्टमाॅर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

इस घटना से क्षेत्र में शोक है और कोई सतब्ध है।

Share from A4appleNews:

Next Post

PM मोदी ने बजाई चुनावी रणभेरी, एम्स बिलासपुर किया देश को समर्पित, 140 करोड़ के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन

Wed Oct 5 , 2022
350 करोड़ के मेडिकल डिवाइस पार्क और 1692 करोड़ के पिंजौर-नालागढ़ हाईवे की आधारशिला रखी मुख्यमंत्री ने 3653 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उदघाटन-शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद रिकॉर्ड समय में बना एम्स: जगत प्रकाश नड्डा एप्पल न्यूज़, बिलासपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

You May Like

Breaking News