एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने रामपुर बुशहर मिनी सचिवालय सभागार में अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला की बैठक ली।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेला का आयोजन 11 नवंबर से 14 नवंबर तक पीजी कॉलेज ग्राउंड रामपुर में किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला का आयोजन 2 साल के उपरांत किया जा रहा है। stalls के आवंटन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी। अश्व प्रदर्शनी का आयोजन 4 नवंबर से 6 नवंबर तक किया जाएगा। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए 6 नवंबर को मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने लवी मेला के सफल आयोजन के लिए जल शक्ति विभाग लोक निर्माण विभाग पुलिस प्रशासन विद्युत विभाग परिवहन विभाग को बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि उनके कार्य में अति व्यापी ना हो।
उन्होंने नगर परिषद रामपुर के कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था मेले के दौरान सुदृढ़ रखने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने लवी मेला के दौरान कॉलेज ग्राउंड रामपुर को नुकसान की पूर्ति हेतु 500000 रुपये देने का आश्वासन भी दिया।
उप मंडल अधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बैठक का संचालन किया और अंतरराष्ट्रीय लवी मेला के संदर्भ में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर रामपुर नगर परिषद की अध्यक्ष व समस्त परिषद पार्षद गण और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।