एप्पल न्यूज़, आनी
भाजपा के टिकट आबंटन के बाद अन्य विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बगावत पर उतर आए हैं। सिटींग विधायक किशोरी लाल सहित प्रदेश मंडल, मोर्चे, प्रकोष्ठों, ग्राम केंद्र प्रमुख, पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक सहित 135 पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
आलम यह है कि अन्य विधानसभा क्षेत्र से सिटिंग विधायक किशोरी लाल सागर का टिकट कटने के विरोध में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है। ऐसे में जब पार्टी ने ऐसे उम्मीदवार को चुना है जो पार्टी से पहले से नहीं जुड़े।
माकपा समर्थित लोकेंद्र को भाजपा में आते ही टिकट मिलने से लोगों में नाराजगी है और पदाधिकारी विरोध कर रहे हैं कि जिन लोगों ने पार्टी को इलाके में मजबूत करने के लिए सालों लगा दिए।
वहीं अपनों की अनदेखी कर पार्टी ने दूसरे दल से आये व्यक्ति पर भरोसा जताया है। पार्टी को किशोरी लाल को टिकट नहीं देनी थी तो कम से कम भाजपा के ही किसी पुराने सिपाही पर भरोसा जताया होता।