IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

जेपी नड्डा ने शिमला में हिमाचल चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्र को किया जारी, महिलाओं पर विशेष फोकस- कर्मचारियों के मुद्दे गायब

एप्पल न्यूज़, शिमला

जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला में हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्र को जारी किया।

यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलेगा और पुनः पूरी ताकत के साथ यहाँ कमल खिलेगा। भाजपा की ऐतिहासिक विजय निश्चित है।

*****************

भाजपा का संकल्प पत्र महज घोषणापत्र नहीं है बल्कि यह हिमाचल प्रदेश के विकास का हमारा रोडमैप है जबकि कांग्रेस का घोषणापत्र विजन लेस और वजन लैस है। कांग्रेस ने हमेशा ही हिमाचल की जनता को धोखा दिया है। प्रदेश का विकास तभी हुआ जब केंद्र में और राज्य में भाजपा की सरकार आई।

*****************

भाजपा समाज में समानता लाने के लिए कटिबद्ध है। हम युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण करेंगे। हमारी सरकार सरकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाएगी और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाएगी। हम अपने संकल्प पत्र में जो भी वादे करते हैं, उससे कहीं अधिक विकास करके दिखाते हैं। हमारे संकल्प पत्र में 11 कमिटमेंट हैं।

*****************

भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करेगी। हमारी सरकार कानून के अनुसार वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराएगी और इसके अवैध उपयोग की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग गठित करेगी।

*****************

मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि की शुरुआत की जायेगी जिसके अंतर्गत छोटे किसानों को सालाना ₹3000 की राशि दी जाएगी जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत दिए जा रहे हैं ₹6000 के अतिरिक्त होगी।

*****************

भाजपा सरकार चरणबद्ध तरीके से हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए 8 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन करेगी। सभी गाँवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा। भाजपा सरकार राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल क्लीनिक की संख्या दोगुनी करेगी।

*****************

हमारी राज्य सरकार शक्ति नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू करेगी जिसमें अगले 10 सालों में ₹12000 का निवेश होगा। इसके माध्यम से सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास परिवहन और भौतिक बुनियादी ढांचे को विकसित किया जाएगा और इसे हिम सर्किट से भी जोड़ा जाएगा।

*****************

भाजपा सरकार सेब पैकेजिंग सामग्री पर किसानों द्वारा जीएसटी भुगतान को 12% तक सीमित कर देगी। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जीएसटी लागत राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

*****************

भाजपा सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के वेतन में विसंगतियों को दूर किया जाएगा। हुतात्मा सम्मान राशि योजना के अंतर्गत दी जाने वाली अनुग्रह राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की जायेगी।

*****************

हमारा स्पष्ट मानना है कि जब तक मातृ सशक्तिकरण नहीं होता, तब तक परिवार का और आने वाली पीढ़ियों का सशक्तिकरण नहीं हो सकता। मैं प्रदेश की भाजपा इकाई को बधाई और साधुवाद देता हूँ कि उन्होंने मातृ सशक्तिकरण के लिए अलग से स्त्री शक्ति संकल्प पत्र जारी किया है। इसमें भी हमने 11 संकल्प लिए हैं।

*****************

मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवारों की लड़कियों को दी जा रही सहायता राशि को 31,000 रुपये से बढ़ा कर 51,000 रुपये करेगी। छठी से 12वीं कक्षा तक की स्कूल की छात्राओं को साइकिल और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को स्कूटी उपलब्ध कराया जाएगा।

*****************

हिमाचल प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार मां और बच्चे के उचित स्वास्थ्य और देखभाल को सुनिश्चित करने के लिए गर्भवती महिलाओं को ₹25000 की सहयोग राशि प्रदान करेगी।

*****************

भाजपा सरकार एक नई देवी अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से राज्य में गरीब परिवारों की महिलाओं को हर वर्ष तीन मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर प्रदान करेगी। भार सरकारी स्कूलों की 12वीं कक्षा में शीर्ष 5000 रैंक वाली छात्राओं को उनके स्नातक तक की पढ़ाई के लिए 2500 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जायेगी।

*****************

भारतीय जनता पार्टी सरकार राज्य के सभी 12 जिलों में से प्रत्येक में दो बालिका छात्रावासों का निर्माण करेगी जो कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को समर्पित होगी। भाजपा सरकार राज्य के सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण भी सुनिश्चित करेगी।

*****************

हम जब भी चुनाव में जाते हैं तो अपने विकास कार्यों के आधार पर जाते हैं। जनता को हमारी नीति में विश्वास है, हमारे नेतृत्व में विश्वास है। इसलिए हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार के हिमाचल प्रदेश इस बार भी कमल खिलेगा।

*****************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज रविवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव हेतु भाजपा के संकल्प पत्र को जारी किया और कहा कि यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश की जनता हिमाचल में रिवाज बदलेगी और फिर से पूरी ताकत के साथ यहाँ कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र महज घोषणापत्र नहीं है बल्कि यह हिमाचल प्रदेश के विकास का हमारा रोडमैप है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर सहित पार्टी के सभी सांसद, राज्य सरकार के मंत्रीगण, पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि पिछले बार के विधान सभा चुनाव में हमारे वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अरुण जेटली जी ने हमारा संकल्प पत्र लॉन्च किया था। उस संकल्प पत्र में हमें जितने भी वादे किये थे, हमने उससे कहीं अधिक काम पिछले पांच वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किया है। हमने अपने संकल्प पत्र में जो भी कहा था, उसे तो पूरा किया ही किया लेकिन जो नहीं कहा, उसे भी पूरा किया और प्रदेश में विकास के नए आयाम को स्थापित किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हमारी घोषणापत्र का भाग नहीं था लेकिन कोविड काल से अब तक लगातार इस योजना के तहत लगभग 28 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है। दो लाख परिवारों में इज्जत घर बने, पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के हजारों घर बने, शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हुआ और लगभग 96 प्रतिशत घरों को नल से जल योजना से जोड़ा जा चुका है। विगत पांच वर्षों में आयुष्मान भारत से जहां हिमाचल प्रदेश के लगभग 4.70 लाख लोग जोड़े गए, वहीं हमारी प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना से भी लगभग 5.30 लाख परिवार जोड़े गए। इसी तरह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से हिमाचल प्रदेश के लगभग 1.37 लाख परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला, वहीं मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना से लगभग 3.23 लाख परिवार लाभान्वित हुए। अटल पेंशन योजना से लगभग 2.80 लाख लोग जुड़े तो मातृत्व सुरक्षा अभियान से लगभग 3 लाख बहनों को लाभ मिला।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीते पांच वर्षों में हिमाचल प्रदेश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में लगभग 6,000 किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं। पांच साल में बिलासपुर में एम्स बन कर तैयार हुआ। हिमाचल प्रदेश में आईआईएम का काम बहुत जल्द ही पूरा होने वाला है। मंडी में आईआईटी बना है। ऊना में बल्क ड्रग प्रार्क बन रहा है और नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति में विकास की कार्यसंस्कृति स्थापित की है। हम जब भी चुनाव में जाते हैं तो अपने विकास कार्यों के आधार पर जाते हैं। जनता को हमारी नीति में विश्वास है, हमारे नेतृत्व में विश्वास है। इसलिए हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता राज नहीं, रिवाज बदलेगी।

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र समाज में समानता लाने के लिए कटिबद्ध है। हम युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण करेंगे और हॉर्टीकल्चर को बढ़ावा देंगे। राज्य में बनने वाली भाजपा सरकार सरकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाएगी और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाएगी। हमने अपने संकल्प पत्र में 11 प्रतिबद्धताएं सूचीबद्ध की हैं और मिशन मोड में हम अगले पांच वर्षों में इसे पूरा करेंगे।

1. भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करेगी। इसके लिए विशेषज्ञों की एक गठित की जायेगी और उनके रिपोर्ट के आधार पर यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड को लागू किया जाएगा।

2. भाजपा सरकार मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि की शुरुआत करेगी जिसके अंतर्गत छोटे किसानों को सालाना ₹3000 की राशि दी जाएगी जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत दिए जा रहे हैं ₹6000 के अतिरिक्त होगी। इससे हिमाचल प्रदेश के लगभग 9.83 लाख किसानों को लाभ होगा।

3. भाजपा सरकार चरणबद्ध तरीके से हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए 8 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन करेगी। सरकारी नौकरियों और इकॉनोमिक जोन में ये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।

4. भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अगले 5 वर्षों में राज्य के सभी गाँवों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पक्की सड़कों यानी ऑल वेदर रोड से जोड़ा जाए। इस पर लगभग 5,000 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा।

5. भाजपा सरकार शक्ति नाम का एक कार्यक्रम शुरू करेगी और ₹12000 का निवेश अगले 10 सालों में करेगी जिसके माध्यम से सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास परिवहन और भौतिक बुनियादी ढांचे को विकसित किया जाएगा। इन मंदिरों को प्रमुख शहरों से हिम सर्किट के माध्यम से विशेष बसों द्वारा जोड़ा जाएगा।

6. भाजपा सरकार सेब पैकेजिंग सामग्री पर किसानों द्वारा जीएसटी भुगतान को 12% तक सीमित कर देगी। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जीएसटी लागत राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 1.70 लाख किसानों को फायदा होगा।

7. भाजपा सरकार राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल क्लीनिक की संख्या दोगुनी करेगी। इसमें रेगुलर हेल्थ चेक-अप की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

8. भाजपा सरकार 900 करोड़ रुपये के कोष के साथ स्टार्टअप योजना स्थापित करेगी जिससे युवाओं के रोजगार सृजन हेतु स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा।

9. भाजपा सरकार हुतात्मा सम्मान राशि योजना के अंतर्गत विभिन्न परिस्थितियों में शहीद हुए हुतात्मा सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी।

10. भाजपा सरकार कानून के अनुसार वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराएगी और ऐसी संपत्तियों के अवैध उपयोग की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग गठित करेगी।

11. भाजपा सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के वेतन में विसंगतियों को दूर किया जाएगा।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारा स्पष्ट मानना है कि जब तक मातृ सशक्तिकरण नहीं होता, तब तक परिवार का और आने वाली पीढ़ियों का सशक्तिकरण नहीं हो सकता। मातृ सशक्तिकरण के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने कई कार्य किया है। मैं प्रदेश की भाजपा इकाई को बधाई और साधुवाद देता हूँ कि उन्होंने मातृ सशक्तिकरण के लिए अलग से एक संकल्प पत्र जारी करने का निर्णय लिया जिसे हमने स्त्री शक्ति संकल्प पत्र का नाम दिया है। इसमें भी हमने 11 संकल्प लिए हैं।

1. हिमाचल प्रदेश में बनने वाली डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार बीपीएल परिवारों की लड़कियों के लिए वित्तीय सहायता को मौजूदा 31,000 रुपये से 51,000 रुपये तक बढ़ाकर मुख्यमंत्री शगुन योजना का विस्तार करेगी।

2. भाजपा सरकार छठी से 12वीं कक्षा तक की स्कूल की छात्राओं को साइकिल और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को स्कूटी उपलब्ध कराएगी।

3. हिमाचल प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार 500 करोड़ रुपए का एक विशेष कोष स्थापित करेगी जिसके माध्यम से महिला उद्यमियों हेतु होमस्टे स्थापित करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश की भाजपा सरकार महिला स्वयं सहायता समूह को दिए जाने वाले ऋणों की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाएगी और उन्हें दिए जाने वाले ऋण पर लगने वाले ब्याज दर को घटाकर 2% करेगी।

4. हिमाचल प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार मां और बच्चे के उचित स्वास्थ्य और देखभाल को सुनिश्चित करने के लिए गर्भवती महिलाओं को ₹25000 की सहयोग राशि प्रदान करेगी।

5. भाजपा सरकार एक नई देवी अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से राज्य में गरीब परिवारों की महिलाओं को हर वर्ष तीन मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर प्रदान करेगी।

6. हिमाचल प्रदेश में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार अटल पेंशन योजना में गरीब परिवारों की 30 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को सम्मिलित करेगी।

7. भाजपा सरकार सरकारी स्कूलों की 12वीं कक्षा में शीर्ष 5000 रैंक वाली छात्राओं को उनके स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान 2500 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति राशि प्रदान करेगी।

8. भाजपा सरकार राज्य के ग्रामीण महिलाओं के लिए उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से उनके पशुधन हेतु गुणवत्तापूर्ण चारे की खरीद और वितरण को आसान बनाने के लिए एक प्रणाली स्थापित करेगी।

9. हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार सभी महिलाओं को ऐसी बीमारियों की जांच और इलाज के लिए जो वर्तमान में हिम केयर कार्ड में कवर नहीं है, उसे स्त्री शक्ति कार्ड के माध्यम से कवरेज प्रदान करेगी।

10. भारतीय जनता पार्टी सरकार राज्य के सभी 12 जिलों में से प्रत्येक में दो बालिका छात्रावासों का निर्माण करेगी जो कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को समर्पित होगी।

11. भाजपा सरकार राज्य के सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण भी सुनिश्चित करेगी।

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे इरादे बुलंद हैं। हम प्रदेश को आगे ले जाना चाहते हैं। कांग्रेस का घोषणापत्र विजन लेस और वजन लैस है। कांग्रेस ने हमेशा ही हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। हिमाचल प्रदेश का विकास तभी हुआ है जब केंद्र में और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है। मुझे विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश की जनता पुनः भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी और राज्य में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा के खिलाफ कांग्रेस लीगल सैल ने चुनाव आयोग में की शिकायत, जाति- धर्म के नाम पर जनता को बरगलाने का आरोप

Sun Nov 6 , 2022
मुख्यमंत्री के आई टी मैनेजर किशोर शर्मा को आईपीआर से मिल रहे किस बात के पैसे, हो जांच एप्पल न्यूज़, शिमला, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के मुख्यमंत्री के आई […]

You May Like

Breaking News