एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कल अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषीत कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार TET परीक्षा में कुल 41658 युवाओं ने आवेदन किया था जिनमें से 38336 युवाओं ने परीक्षा दी जिनमें से 9973 युवा पास हुए हैं। उतीर्ण युवाओं की पूरी जानकारी बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध है।