IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शिमला में राज्यपाल से मिले, श्री राम मन्दिर स्मारक डाक टिकट किया भेंट

एप्पल न्यूज, शिमला

प्रदेश के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अम्बेश उपमन्यु ने आज यहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को अयोध्या में निर्मित राम मन्दिर की स्मारक डाक टिकट भी भेंट की।
अम्बेश उपमन्यु ने अवगत करवाया कि अयोध्या राम मन्दिर पर आधारित डाक टिकट की बड़े स्तर पर मांग है और अब यह डाकघरों में उपलब्ध है।

इसके अतिरिक्त डाकघरों के माध्यम से 20 फरवरी से 28 मार्च, 2024 तक राम मन्दिर से संबंधित स्मारिका और प्रधानमंत्री का संदेश भी पंचायत स्तर तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान डाक विभाग ने 1093 स्थानों पर सहयोग किया।
राज्यपाल ने डाक विभाग के इन प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं  बिशन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

आपदा के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले 31 इंजीनियरों व फील्ड स्टाफ को PWD मंत्री ने किया सम्मानित

Fri Feb 9 , 2024
लोक निर्माण मंत्री ने कहाः- सरकार के दृढ निश्यच से बागवानी वाले ऊपरी क्षेत्रों सहित प्रदेश की सभी छोटी-बडी सड़कों को खोलने में विभाग के इंजीनियरों की रही है अहम भूमिकाएप्पल न्यूज, शिमलालोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज निगम विहार स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के ऑडिटोरियम […]

You May Like